कैटरीना कैफ को बीच पर चिल करना काफी पसंद है, वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बीच फोटो को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके चाहने वाले काफी लाइक करते हैं.



बिकनी से लेकर लहंगे और कवरअप तक एक्ट्रेस ने बीच पर हर तरह के आउटफिट पहन कर वाहवाही लूटी है. इसी वजह से आज हम आपके लिए कैटरीना कैफ के कुछ शानदार बीचवेयर लेकर आए हैं.




बीच पर जिन लड़कियों को बिकनी पहनना पसंद है उन्हीं में कैटरीना कैफ निश्चित रूप से एक हैं. उन्हें पता है कि बीचवियर में कैसे रॉक करना है.




कैटरीना और मोनोकिनि एक दूसरे के बिना अधूरे हैं. एक्ट्रेस के पास क्लासिक मोनोकिनी का अच्छा खासा कलेक्शन है. इस सिंपल ब्लू ग्राफिक प्रिंट मोनोकिनि के साथ कैटरीना ने सोशल मीडिया पर कहर बरपाया. बिकनी में कैटरीना को देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता. इस फ्रिंजेड टाई अप कॉम्बो में कैटरीना की खूबसूरती देखने लायक थी.



कैटरीना विदेश में अपनी छुट्टियां मना रही है. ये लुक कैटरीना के बेस्ट बिकनी लुक्स में से एक है. अपने बीच लुक को परफेक्ट बनाने के लिए कैटरीना ने कवरअप का विकल्प चुना. बीच पर चिल करने के लिए कैटरीना कैफ ने एक सिंपल प्लेन व्हाइट शर्ट का चुनाव किया.



इतने सिंपल लुक में भी कैटरीना हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहीं. न केवल एक सफेद शर्ट, बल्कि कैटरीना कैफ डेनिम शॉर्ट्स को भी बीच पर फ्लॉन्ट कर चुकी हैं. रेतीले समुद्र तट पर एक्ट्रेस इस यैलो और ब्लू आउटफिट में मस्ती के मूड में नज़र आ रही हैं.



यह भी पढ़ेंः


Kriti Sanon से लेकर Deepika Padukone तक, इन अभिनेत्रियों ने yellow sarees को बनाया इस वेडिंग सीजन के लिए अपना फेवरेट