Katrina Kaif and Vicky Kaushal: 9 दिसंबर को आखिरकार बी टाउन की सबसे चर्चित जोड़ी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. विक्की-कैट ने राजस्थान में रॉयल वेडिंग की हैं. इनकी शादी में इस साल की सबसे चर्चित शादियों में शुमार है. 


विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर ली हैं. इनकी भव्य शादी की तस्वीरें जिसने भी देखी वो एक बार को सरप्राइज जरूर हुआ. खैर बता दें जिस तरीके से इस लवबर्ड ने अपनी शादी में आने वाले सभी मेहमानों का खास वेलकम किया था. कपल ने अपनी शादी में आनेवाले मेहमानों के लिए रणथंबोर नैशनल पार्क में स्पेशल टाइगर सफारी की व्यवस्था की थी. अब शादी पूरी होने के बाद भी लवबर्ड ने अपने मेहमानों को थैंक्यू गिफ्ट दिया हैं. 




विक्की-कैट ने अपने मेहमानों को एक प्यारे से लेटर के साथ मिठाई का डब्बा भेजा है. इस नोट में लिखा है कि इतनी दूर से शादी के फंक्शन में आने के लिए बहुत शुक्रिया. नोट में लिखा था-'' हमारे साथ यहां आने के लिए शुक्रिया, ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है कि आप यहां आए. हमारे जिंदगी की शुरुआत में साथ देने के लिए. आपकी मौजूदगी, आपके शब्द, आपके हग्स...ये सब कुछ हमारे दिन को और खास बना गया. हम आशा करते हैं कि आपका दिन मजेदार गया हो, जैसे हमने एंज्वॉय किया. ये हमारे आने वाले दिनों के सेलिब्रेशन्स की सिर्फ शुरुआत है. ''


Throwback Picture Vicky Kaushal Katrina Kaif: जब कैटरीना कैफ से नहीं हट रही थी विक्की कौशल की नजरें, वायरल हो रहीं लवबर्ड्स की ये रोमांटिक तस्वीर


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal And Katrina Kaif) ने शादी से पहले दो साल तक एक दूसरे को डेट किया. उसके बाद ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया. इस बीच कई बार खबर आई कि विक्की कैट एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. साथ ही दो साल बाद शादी की खबरें भी आने लगीं. लेकिन कैटरीना और विक्की ने अपने रिलेशनशिप को कभी भी ऑफिशियल नहीं किया.


Katrina Kaif Wedding: कैटरीना कैफ के गोल्डन कलीरों पर बनी थी चिड़ियां, लिखे थे बाइबल के ये 2 शब्द, बेहद खास है मतलब