Katrina Kaif, Alia Bhatt Relation to Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों के प्यार के चर्चे हर किसी की जुबान पर हैं और बी टाउन में इस जोड़ी की बातें खूब होती हैं. लेकिन एक वक्त वो भी था जब रणबीर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के प्यार में डूबे दिखाई देते थे. दोनों का रिलेशन तकरीबन 6 सालों तक चला लेकिन फिर इनकी राहें न जाने क्यों जुदा हो गईं. अब खास बात ये है कि रणबीर की एक्स कैटरीना कैफ और मौजूदा गर्लफ्रेंड यानि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) साथ नजर आने वाली हैं फिल्म जी ले ज़रा में (Jee Le Zaraa). फिल्म का ऐलान हो चुका है और इनकी स्पेशल बॉन्डिंग की तस्वीर भी सामने आ चुकी है. 


जी ले ज़रा में नजर आएगी ये तिकड़ी
फिल्म जी ले ज़रा के ऐलान के बाद इस पर खूब बातें हो रही हैं. इसका कारण है फिल्म का कंटेंट जो काफी यूनिक है. पहली बार कोई फीमेल मल्टी स्टारर फिल्म बनने जा रही है वो भी रोड ट्रिप पर. फिल्म तीन लड़कियों की कहानी है जो रोड ट्रिप में निकलती हैं और जिंदगी के अनुभवों से सीखती हैं. जो तीन लड़कियां फिल्म में नजर आने वाली हैं उनमें कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा हैं.


कैटरीना कैफ के साथ रणबीर कपूर ने पहली बार अजब प्रेम की गजब कहानी में काम किया था और यही से दोनों के प्यार की शुरूआत हुई थी. ये 2009 की बात है. 2009 से लेकर 2015-16 तक दोनों का रिश्ता चला लेकिन फिर इनके ब्रेकअप की खबर ने हर किसी के होश उड़ा दिए. कैटरीना से ब्रेकअप के कुछ साल बाद जब रणबीर आलिया भट्ट के साथ एक शादी में स्पॉट हुए तो इन्हें देखकर हर किसी ने इस नए रिश्ते के कयास लगाने शुरू कर दिए. और देखते ही देखते ये साफ हो गया कि दोनों एक दूसरे के प्यार में दीवाने में हो चुके हैं. वही चाहे कुछ भी हो लेकिन रणबीर को लेकर कैटरीना और आलिया में किसी तरह का कोई मतभेद नजर नहीं आता है. हाल ही में बॉन्डिंग की स्पेशल तस्वीर दोनों ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर की है. जिसमें प्रियंका भी साथ नजर आ रही हैं.  






जिंदगी न मिलेगी दोबारा का फीमेल वर्ज़न ला रहे हैं फरहान अख्तर? 
साल 2011 में रिलीज हुई जिंदगी ना मिलेगी दोबारा याद है आपको? ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल स्टारर जिसमें कैटरीना कैफ भी थीं, एक शानदार फिल्म थी जिसके हाल ही में 10 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया. फिल्म तीन दोस्तों की बेहद ही खूबसूरत कहानी है जो एक लंबी हॉलीडे पर रोड ट्रिप पर जाते हैं. बस जी ले ज़रा उसी की फीमेल वर्ज़न बताई जा रही हैं. जिसे लेकर तीनों ही एक्ट्रेस के साथ साथ फरहान अख्तर भी खूब एक्साइटेड हैं. 


ये भी पढ़ेंः Jee Le Zara के ऐलान के बाद Katrina-Priyanka और Alia ने एक ही तस्वीर के साथ शेयर की स्पेशल पोस्ट, बताया, 3 साल से चल रहा था फिल्म पर काम


ये भी पढ़ेंः Jee Le Zaraa: फिर दिखेगी रोड ट्रिप की कहानी, प्रियंका, कैटरीना और आलिया को लेकर फिल्म बना रहे Farhan Akhtar