Kartik Aaryan Fees: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस (Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection) पर आए दिन नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म कमाई में 100 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर चुकी है. 'भूल भुलैया 2' ने कार्तिक के करियर में भी चार चांद लगा दिए हैं.
दरअसल, 'भूल भुलैया 2' बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है. अगर यही रफ्तार रही तो वो दिन भी दूर नहीं जब फिल्म और भी कोई नया रिकॉर्ड कायम कर ले है. 'भूल भुलैया 2' को लेकर कार्तिक आर्यन काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. फिल्म में उनके शानदार अभिनय की हर जगह तारीफ हो रही हैं. फिल्म जल्द ही ब्ल़ॉकबस्टर की ओर बढ़ रही है, जिससे कार्तिक के स्टारडम में पंख लग गए हैं.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार कार्तिक आर्यन ने अब अपनी फीस बढ़ा दी है. कार्तिक आर्यन अभी तक अपनी एक फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ के बीच चार्ज कर रहे थे. लेकिन 'भूल भुलैया 2' की जबरदस्त सक्सेस के बाद अब एक्टर ने अपनी फीस में इजाफा किया है. खबर है कि अब कार्तिक एक फिल्म के लिए 35 से 40 करोड़ रुपये के बीच चार्ज किया करेंगे.
कार्तिक ने खबरों को नकारा
हालांकि इस खबर के सामने आने के बाद अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोमवार को ट्वीट कर मामले पर अपना पक्ष रखा. कार्तिक आर्यन ने फीस बढ़ने की रिपोर्ट को कोरी अफवाह बताया है. उन्होंने लिखा है कि ज़िंदगी में प्रमोशन हुआ है. इंक्रीमेंट नहीं हुआ है. ये खबर गलत है.
बता दें कि कार्तिक आर्यन वो अभिनेता हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी मेहनत की बदौलत ये शौहरत हासिल की है. कार्तिक ने फिल्म पंचनामा ने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें अपने करियर में असली पहचान सोनू के टीटू की स्वीटी से हासिल की है.