बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन गाड़ियों के शौकीन हैं. उन्हें अक्सर ही अलग अलग विंजेज कार में भी देखा जाता है. तो कभी वो बुलेट पर भी दिख जाते हैं. अब कार्तिक ने साढ़े चार करोड़ की लैम्बोर्गिनी खरीद ली हैऔर वो भी खास इटली से


आपको बता दे कि कार्तिक ने सपने से भी खूबसूरत इस कार को इटली से मुंबई लाने के लिए 50 लाख रुपये अतिरिक्त भरे हैं और तीन महीने के लंबे इंतेजार के बाद उनकी ये ड्रीम कार उनके बगल में खड़ी हैं. जिसे पाकर कार्तिक फूले नहीं समा रहे.



कार्तिक ने एक वीडियो शेयर की है. कार्तिक ने लिखा है, ''खरीद ली... लेकिन मैं शायद महंगी चीजों के लिए बना ही नहीं हूं.



आपको बता दें कि इसके अलावा कार्तिक के पास बीएमडब्लू हैं जो उन्होंने साल 2017 में खरीदी थी और हाल ही में साल 2019 में कार्तिक ने अपनी माँ को मिनी कूपर की एक शानदार कार तोहफे में दी थी जो उनकी मम्मी की पसंदीदा कार हैं.


वाकई सपनों को देखना और उसे जितना, कार्तिक आर्यन ,इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं. सालों की कड़ी मेहनत के बाद साल 2017 से उनके तकदीर के सितारे बदले और आज के वक़्त कार्तिक बॉलीवुड के महंगे अभिनेता में से एक हैं.



कोरोना से ठीक होने के बाद कार्तिक ने अपने फैंस को ये खुशखबरी दी है. बहुत ही जल्द कार्तिक अपने फिल्मो की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.


काम की बात करें तो कार्तिक भूल भूलैया 2 में नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा वो नेटफ्लिक्स फिल्म धमाका में भी दिखाई देंगे.


यह भी पढ़ें-
दीया मिर्जा ही नहीं शादी से पहले बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां थीं प्रेग्नेंट, जानें कौन-कौन है इस लिस्ट में शामिल


Mahima Chaudhry के साथ हुआ था भयानक हादसा, एक्सीडेंट में पूरा चेहरा हो गया था खराब, एक्ट्रेस ने कहा- मुझे लगा मैं मर रही हूं