डांस रियलिटी शो सुपर ‘डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4) एक नन्हीं सी कंटेस्टेंट परी (Pari) के चलते खासी सुर्खियां बटोर रहा है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की गैरमौजूदगी में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) पिछले दिनों इस रियलिटी शो में बतौर गेस्ट नजर आई थीं. इस दौरान परी ने करिश्मा कपूर की फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ (Raja Hindustani) के सॉन्ग ‘आए हो मेरी जिंदगी में तुम बहार बनके’ पर परफॉर्म किया था. परी का परफॉर्मेंस देख करिश्मा को अपने दादाजी की याद आ गई थी. अपने परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने वाली परी ने इस दौरान करिश्मा से कई सारे सवाल भी किए थे.

 आपको बता दें कि परी करिश्मा की छोटी बहन करीना कपूर की फैन हैं. यह बात पता चलते ही करिश्मा ने शो के सेट्स से ही करीना को फोन मिला दिया और नन्ही कंटेस्टेंट परी से उनकी बात करवाई. परी से बात करते हुए करीना ने कहा, ‘मैं आपकी फैन हूं क्योंकि मैने आपका डांस देखा है, क्या डांस करती हैं आप.’ आपको बता दें कि करीना से बात करके परी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. करीना ने परी से आगे कहा, ‘काश मैं वहां होती ताकि आपका डांस लाइव देख पाती. असल में मैं सुपर डांसर की फैन हूं, यहां इतने सारे टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स देखने को मिलते हैं लेकिन परी तुमने मेरा दिल जीत लिया है.’

 करीना और परी की बातचीत यहीं नहीं रूकती है बल्कि एक्ट्रेस इस नन्हीं सी कंटेस्टेंट से आगे कहती हैं, ‘मैं तुम्हें बताना चाहती हूं कि तैमूर को भी सुपर डांसर पसंद है वो भी आप सभी का फैन है! हम साथ में इस शो को बहुत एन्जॉय करते हैं.’ आपको बता दें कि डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ में शिल्पा के साथ ही अनुराग बसू और गीता कपूर भी जज की भूमिका में नजर आती हैं. फिलहाल, पति राज कुंद्रा के पोर्न फिल्मों के कारोबार में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद से शिल्पा शेट्टी इस शो की शूटिंग पर नहीं जा पा रहीं हैं.

ये भी पढ़ें: 

Raj Kundra Arrested: इस गंदे धंधे की वजह से गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, जानिए कैसे खुली पोल

Love Story Of Shilpa Shetty And Raj Kundra: शादी से पहले शिल्पा शेट्टी को महंगे गिफ्ट देते थे राज कुंद्रा, एक्ट्रेस पर लग चुका है होम ब्रेकर का टैग, जानिए लव स्टोरी