करीना ने अपने दूसरे बेबी के जन्म के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है. और अपने फैन्स को हैलो बोला है. करीना ने इसके साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है. वहीं फैन्स कई दिनों के बाद करीना को सोशल मीडिया पर देखने के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनकी फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
करीना ने मां बनने के बाद शेयर की पहली फोटो
करीना की शेयर की गई इस फोटो में वो एक स्विमिंग पूल के पास बैठी दिख रही है. और उन्होंने सिर पर बैंबू कैप भी लगा रखी है. बता दें कि करीना की ये फोटो उनके नए घर की है. जो उन्होंने दूसरे बेबी के आने से पहले ही तैयार करवा लिया था. फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा कि, हैलो, आप सब को बहुत मिस किया. वहीं करीना की फोटो के बाद अब उनके फैन्स दूसरे बेबी को देखने के लिए एक्साइटिड हो रहे हैं. बता दें कि सैफ और करीना दोनों ही मीडिया से दूसरे बेबी को मिलवाने के लिए कुछ खास प्लानिंग कर रहे हैं.
जल्द दूसरे बेबी को दुनिया से मिलवाएंगे सैफ-करीना
करीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो दूसरे बेबी को भी सोशल मीडिया के जरिए ही सबको मिलवाएंगी.अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि सैफ और करीना कब और कैसे अपने दूसरे बेबी को दुनिया के सामने लाते हैं.
ये भी पढ़ें-
बाबिल ने शेयर की पिता Irrfan Khan की चैट, मैसेज पढ़कर आपको भी रोना आ जाएगा
भावुुक हुए Amitabh bachchan ने किया Fans का शुक्रिया, लंबा नोट लिख बताई सर्जरी की बात