लॉकडाउन के समय जो बॉलीवुड स्टार्स आउटडोर शूटिंग कर रहे हैं वो तो बिजी हैं लेकिन जो लोग घर पर हैं उनके लिए फैंस से जुड़ने का ये बेहतरीन मौका है और इसीलिए इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट से वो दिनभर छाए रहते हैं. चलिए दिखाते हैं आज कौन कौन बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पोस्ट को लेकर छाया रहा.
करीना कपूर डिलीवरी के बाद अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रही हैं. इसका असर साफ दिखाई भी दिया करीना की लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर. क्या आपने नहीं देखी. तो जरा यहां नज़र डालिए जनाब.
सनी लियोन ने उठा लिया है तीन और निशाना है फैंस के दिल...अब किस पर होगा वार और कौन कैसे बच पाएगा इस वार से. इसका फैसला आपको ही करना है.
प्रियंका चोपड़ा लगातार अपनी तस्वीरों से कहर ढा रही हैं. इस महीने Vogue के कवर पेज पर छाने वाली ये हसीना की कातिलाना अदाएं आपको कहीं घायल न कर दें.
धक धक गर्ल की अदाओंं पर तो सब आज भी फिदा है और अगर इस तस्वीर को देख लेगें तो खुद को दोबारा माधुरी से प्यार करने से रोक नहीं पाएंगे. आज माधुरी ये तस्वीर शेयर कर लोगों के दिलों की धड़कनें पक्का बढ़ा दी होंगी.
स्वरा भास्कर ने आज अपनी वीरे दी वेडिंग के 3 साल पूरे होने पर फिल्म की कुछ क्लिप शेयर की. स्वरा इस फिल्म की जान दी और इसमे कोई दो राय नहीं.
श्रेया घोषाल हाल ही में मम्मी बनी थीं और आज उन्होंने अपने प्यारे से बेटे का नाम रिवील करते हुए परिवार के साथ तस्वीर शेयर की. सिंगर ने बेटे का नाम रखा है - देवयान मुखोपाध्याय.
काफी समय के बाद अनन्या पांडे भी इंस्टाग्राम पर नजर आई. उन्होने अपनी प्यारी सी तस्वीर शेयर की.
वरुण धवन भी आज काफी समय के बाद इंस्टा पर दिखे. उन्होंने एक फैमिली फोटो शेयर की है जिसमें डेविड धवन से लेकर उनकी भतीजी तक सभी नज़र आ रहे हैं. भतीजी के जन्मदिन पर ये प्यारी तस्वीरें वरुण ने शेयर कीं
टाइगर श्रॉफ लंबे समय के बाद मीडिया के कैमरों में कैद हुए और उनका स्टाइल देख हर कोई फिदा हो गया होगा.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का नया गाना खड तैनु मैं दस्सा जबरदस्त हिट रहा है. आज ये कपल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ.
ये भी पढ़ेंः Sunny Leone ने उठाया धनुष और फैंस के दिलों पर साध दिया निशाना, सनी के वार से कैसे बचेंगे आप?