सैफ और तैमूर के साथ Kareena Kapoor ने शेयर की 2020 की आखिरी तस्वीर, इस अंदाज़ में फैंस को कहा ‘Happy New Year’
करीना कपूर खान ने आज पति सैफ अली खान(Saif Ali Khan) और बेटे तैमूर अली खान(Taimoor Ali Khan) के साथ एक प्यारी सी कैजुअल तस्वीर शेयर की है जिसमें सभी मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं. सैफ जहां व्हाइट कुर्ता पाजामा पहने नज़र आ रहे हैं तो वहीं तैमूर इस फोटो के सेंटर ऑफ एक्ट्रेक्शन हैं.

साल 2020 जाने वाला है और आने वाला 2021. न्यू ईयर(New Year) के वेलकम के लिए इस वक्त काफी बॉलीवुड स्टार मुंबई से बाहर हैं जबकि कुछ घर पर ही इन्जॉय कर रहे हैं. करीना कपूर(Kareena Kapoor) भी नया साल घर पर ही परिवार के बीच मनाने वाली हैं. और आज उन्होंने सैफ और तैमूर के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को Happy New Year कहा है.
नो मेकअप लुक में आई नज़र
करीना कपूर खान ने आज पति सैफ अली खान(Saif Ali Khan) और बेटे तैमूर अली खान(Taimur Ali Khan) के साथ एक प्यारी सी कैजुअल तस्वीर शेयर की है जिसमें सभी मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं. सैफ जहां व्हाइट कुर्ता पाजामा पहने नज़र आ रहे हैं तो वहीं तैमूर इस फोटो के सेंटर ऑफ एक्ट्रेक्शन हैं जो हमेशा की तरह क्यूट लग रहे हैं. ब्लू कलर की टी शर्ट पहने तैमूर बेहद खूबसूरत और प्यारे लग रहे हैं.
View this post on Instagram
इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने लिखा है कि मेरी जिंदगी के इन दो प्यारों के बिना 2020 अधूरा रहता. और अब एक नई शुरुआत होने जा रही है. सभी सुरक्षित रहें हैप्पी न्यू ईयर. इस तस्वीर में करीना कपूर नो मेकअप लुक में नज़र आ रही हैं.
करीना ने दी थी क्रिसमस पार्टी
इस बार करीना कपूर ने क्रिसमस पार्टी का आयोजन अपने घर पर ही किया था. जिसमें कपूर और पटौदी परिवार के अलावा उनके करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इस पार्टी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. इन तस्वीरों में रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट भी नज़र आई थीं. आपको बता दें कि करीना प्रेग्नेंट हैं और मार्च में दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. लाइफ के इस फेज़ को वो खुलकर इन्जॉय कर रही हैं. न सिर्फ इन्जॉय बल्कि वो इस दौरान कई ऐड्स शूट भी कर चुकी हैं. वो काफी फिट हैं. वहीं करीना का हर लुक तेजी से वायरल हो जाता है. और अब तैमूर और सैफ के साथ ये तस्वीर भी न केवल वायरल हो रही है बल्कि फैंस को पसंद भी आ रही है.
ये भी पढ़ें ः ‘चटक मटक’ और ‘नलका’ ही नहीं Sapna Choudhary का 'Katal' गाना भी मचा रहा है धूम, देसी नहीं बल्कि मॉर्डन लुक में ढा रही हैं कहर
Source: IOCL


























