हाल ही में दूसरे बच्चे की मां बनी करीना सोशल मीडिया पर अपने बेटे की झलक सभी के साथ शेयर की थी. जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया था और उन्हें बधाईयां भी दी थी. वहीं अब उन्होंने अपनी भांजी यानि करिश्मा की बेटी की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है और उसे बर्थडे विश किया है. इसके साथ उन्होंने समायरा के लिए एक बड़ा ही प्यारा मैसेज भी लिखा है.
करीना ने भांजी को किया बर्थडे विश
करीना ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, आप मुझे एक वजह से बेबोमा बुलाते हो और वो है जब मम्मी कहती है नहीं तो आपको पता है किसके पास जाना है. आपके लिए हमेशा मॉय गर्ल. ऊंची उड़ान भरें, खुश और स्वस्थ रहें. हमारे पहले जन्मे बच्चे मैं आपको बहुत प्यार करती हूं. फोटो में करीना समायारा के अलावा करिश्मा का बेटा भी नजर आ रहा है.
कुछ दिन पहले बेटे के साथ की थी फोटो शेयर
बता दें कि करीना अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी दिनों से सुर्खियों में बनी हुई. फरवरी में उन्होंने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. और उनके फैन्स उसके नाम जानने के लिए काफी बेकरार है. करीना ने वुमन्स डे पर अपने बेटे के साथ पहली फोटो शेयर की थी. इसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो महिलाएं नहीं कर सकती.करीना ने फोटो में बेटे का चेहरा नहीं दिखाया था.
ये भी पढ़ें-
Video: शादी में गर्लफ्रेंड दिशा संग राहुल वैद्य ने रोमांटिक गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखिए वीडियो
Kishwer और suyyash ने यूट्यूब पर शेयर किया वीडियो, लिखा- हम प्रेग्नेंट हैं