Kareena Kapoor Khan reveals for not releasing Jeh pics: करीना कपूर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे सैफ अली खान और वो जेह के साथ अलग तरह से खेल रहे हैं. उन्होंने कहा, 'तैमूर के साथ भी यही हुआ था, क्या चल रहा है, उन्होंने उसका नाम क्या रखा है, फिर, तैमूर यहां चला गया है. टिम क्या कर रहा है. वो सब देखते हुए मुझे और सैफ दोनों को लगा कि इस बार हमें आराम करना चाहिए. आाखिरकार दोनों बच्चे हैं. इसलिए हमने अभी तक जेह की कोई तस्वीर जारी नहीं की है'.






करीना कपूर खान ने आगे कहा, 'जब वह पैपराजी के लिए पोज देती हैं तो सैफ अली खान अक्सर उनका मजाक उड़ाते हैं. उन्होंने बताया, "सैफ मुझे लगातार चिढ़ा रहे हैं, कह रहे हैं कि जब मां खुशी-खुशी फोटो खिंचवा रही होती है तो बच्चे अपने मम्मा को पोज देते हुए देखते हैं और उनके नक्शेकदम पर चलते हैं. वह एयरपोर्ट लुक को नहीं समझता है, वह अपने पजामा में जाएगा और अपनी फ्लाइट में आराम से रहेगा. मैं जेह को इससे दूर रखने की कोशिश कर रही हूं, देखते हैं यह कब तक चलता है.'






आपको बता दें कि करीना कपूर के बेटे जेह जब से पैदा हुए हैं तब से चर्चा में हैं. जेह की पहली झलक का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है और अगर आप इसे ध्यान से देखेंगे, तो आपको एहसास होगा कि वह सीधे कैमरे में देख रहे हैं और अपनी कार के आसपास फोटोग्राफरों से डरते नहीं है. ऐसा लगता है कि जहांगीर अली खान पहले से ही चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं.


यह भी पढ़ेंः


खत्म हुई Salman Khan की कॉमेडी फिल्म की तलाश, अगली फिल्म में Prem बनकर देंगे हंसी का डोज


Independence Day 2021: देश मना रहा आजादी का जश्न, अक्षय कुमार ने बताया क्यों है भारतीय होने पर गर्व ?