बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान इस साल की शुरुआत में मुंबई में अपने नए घर में चले गए हैं. अपने नए घर में शिफ्ट करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके अपने फैंस को जानकारी दी थी. करीना ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म फरवरी के महीने में दिया था. इसी बीच करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वो अपने नए घर का स्विमिंग पूल दिखाती हुई नजर आईं. उनके नए घर में स्विमिंग पूल आउटडोर फूलों से सजा दिखा. करीना ने पूल के चारों ओर ब्लैक एंड व्हाइट टाइल को चुना. फोटो में पूल साइड फर्नीचर भी दिखाई दे रहा है.

करीना कपूर ने फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘आगे देखते हुए और विश्वास बनाए रखते हुए.’ ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. करीना कपूर अपने फैंस से जुडे रहने के लिए सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती है. हालांकि करीना कपूर को सोशल मीडिया पर आए हुए सिर्फ एक ही साल हुआ है. लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग जबरदस्त देखी जा सकती है. इससे पहले करीना कपूर ने अपने नए घर की एक और फोटो शेयर की थी जिसमें तैमूर अली खान खेलते हुए दिखाई दे रहे थे.

करीना कपूर खान अपनी डिलीवरी के एक महीने बाद से ही वापस अपने काम पर लौट गई थीं. हाल ही में उन्होंने एक प्रोमो वीडिया शेयर किया था, जिसमें वो एक फूड शो में बाकी स्टार के साथ खाना बनाते हुए दिखाई देंगी. इसी के साथ आमिर खान के साथ करीना लाल सिंह चड्ढा में दिखाई देंगी. उन्होंने करण जौहर की फिल्म तख्त को भी साइन किया है. लेकिन मूवी की शूटिंग कोरोना के चलते कुछ दिनों के लिए बंद कर दी है.