बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा अपने लुक के चलते सुर्खियों में रहती हैं. करीना अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आएंगी. इस बीच उनका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करीना के साथ मलाइका, अर्जुन कपूर, करण जौहर और प्रतीक गांधी नजर आएंगे. 


दरअसल ये एक शो का प्रोमो है इसमें सभी सितारे कुकिंग करते नजर आएंगी. ये सितारों के लिए बिल्कुल नया है क्योंकि आमतौर पर स्टार्स घर में कुकिंग नहीं करते हैं, लेकिन इस शो में उनके कुकिंग टैलेंट को भी देखा जाएगा. किचन में चारों सितारों का रिएक्शन भी देखने वाला है.


करीना कपूर खान ने इस वीडियो का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन भी बहुत अलग लिखा है. करीना ने लिखा, 'जो भी कपूर खानदान को जानता है, उसे यह भी पता होगा कि हमें खाने से कितना ज्यादा प्यार है. मैं स्टार वर्सेज फूड की एक झलक आप सभी के साथ साझा करने में सक्षम हुई हूं. मेरे लिए यह माउथवॉटरिंग पिज्जा बनाना लव ऐट फर्स्ट बाइट है.'






करीना कपूर की इंस्टाग्राम पर अच्छी-खासी फैन-फॉलोइंग है. यही वजह है कि उनकी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर करीब 8 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. करण जौहर तो अपने क्लासी लुक के लिए जाने जाते हैं. कुकिंग के नाम पर करण जौहर ने कहा, 'मुझे यह बिल्कुल भी नहीं करना है.' दूसरी तरफ प्रतीक गांधी बोले, 'अब पता चला, जिसका जो काम होता है, वह उसी को करना चाहिए.'


ये भी पढ़ें-


अक्षय से लेकर कार्तिक आर्यन तक, बॉलीवुड के पांच ऐसे सितारे जिनका फिल्म इंडस्ट्री से नहीं था कोई नाता


महाराष्ट्र में कोरोना को देखते हुए बोर्ड एग्जाम हुए पोस्टपोंड, इन सितारों ने किया था विरोध