वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली अली खान अपनी आने वाली फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में दिखाई देंगे. इस फिल्म को वरुण वी शर्मा ने डायरेक्ट किया है साथ ही इस फिल्म को इसी साल 28 फरवरी को रिलीज होगी. साथ ही सैफ अली खान ‘गो गोवा गॉन 2’, ‘भूत पुलिस’, ‘पवन कृपलानी’ और ‘आदिपुरुष’ फिल्म में नजर आएंगे.
Kareena Kapoor को Saif Ali Khan की पुरानी फोटो पर आया प्यार, टाइगर पटौदी के साथ खींची थी फोटो
एबीपी न्यूज़ | 05 Jan 2021 08:15 PM (IST)
करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी के साथ सैफ अली खान की एक पुरानी फोटो शेयर की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के साथ अपने पति सैफ अली खान की एक पुरानी फोटो शेयर की है. करीना कपूर खान ने फोटो इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट पर शेयर की है जिसमें उन्होंने दिल का एक इमोजी भी जोड़ा. टाइगर पटौदी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ ने अपनी फिल्म एजेंट विनोद उन्हें समर्पित की थी. सैफ अली खान ने अपने पिता साल 2011 में हुई मृत्यु के तुरंत बाद इसे जारी किया था. एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने बताया था कि, ‘सैफ अली खान अपने पिता की बायोपिक करना पसंद करेंगे, वहीं उनकी मां शर्मिला टैगोर को ये लगता है कि रणबीर कपूर बायोपिक के लिए सही है. अगर मैं अपने पिता की बायोपिक करुगा तो मैं बहुत भाग्यशाली होगा. मेरे पिता बहुत ही एक स्टाइलिश व्यक्ति थे. सैफ अली खान आगे बताया कि, ‘मेरे पिता का बोलने का रवैया, उनका सिगरेट पीने का तरीका और उनकी बॉडी लैंग्वेज को कौन कॉपी करता है? मेरी ये ही सबसे ज्यादा चिंता है. मेरी अम्मा (शर्मिला टैगोर) को लगता है कि मेरे पिता की बायोपिक फिल्म के लिए रणबीर कपूर सही लगते हैं. ये बात सही हैं रणबीर कपूर के पास मेरे पिता जैसा लंबा चेहरा है लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसे क्रिकेट पसंद है. मेरे पिता पर बनने वाली फिल्म एक शानदार कहानी होगी.