Kareena Kapoor Khan Fitness: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) फिटनेस फ्रीक हैं. वह इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी वेट घटाने के लिए एक बार फिर कमर कस चुकी हैं. करीना ने इन्स्टाग्राम स्टोरीज में अपने कुछ वीडियो शेयर किए हैं जिनमें वह प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े वजन को कम करने के लिए जमकर वर्कआउट करती नज़र आ रही हैं. बेबो ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और ट्रैक पैन्ट्स में एक्सरसाइज करती नज़र आ रही हैं और फिटनेस ट्रेनर सिद्धार्थ सिंह उनके वर्कआउट की मोनिटरिंग ऑनलाइन करते नज़र आ रहे हैं.




वीडियो शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा, अपने ट्रेनर के साथ दोबारा उस ओर पहुंच रही हूं. इस वीडियो में करीना ने नए नवेले घर की भी थोड़ी सी झलक देखने को मिली है. करीना मुंबई में अपने बांद्रा स्थित घर के टेरेस पर वर्कआउट करती दिख रही हैं. आपको बता दें कि करीना इस साल 21 फरवरी को दोबारा मां बनी थीं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था. बेटे के जन्म के बाद उसकी शक्ल करीना-सैफ ने अब तक सोशल मीडिया पर नहीं दिखाई है. पिछले दिनों उसके नाम का खुलासा जरूर हुआ था. करीना-सैफ ने अपने दूसरे बेटे का नाम जेह अली खान रखा है. इससे पहले करीना 2016 में पहली बार मां बनी थीं.



उन्होंने बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था. तैमूर के जन्म के बाद करीना ने अपनी फिटनेस पर दोबारा काम किया था और वह स्लिम ट्रिम होकर फिल्म वीरे दी वेडिंग में नज़र आई थीं. इसके बाद उन्होंने अन्य फिल्मों में भी काम किया था. दूसरी बार प्रेग्नेंट होने के बाद भी करीना ने काफी समय तक काम से ब्रेक नहीं लिया था. उन्होंने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी की थी. प्रेग्नेंसी के लास्ट समय तक वह अपने रेडियो चैट शो की शूटिंग में भी व्यस्त रही थीं. डिलिवरी के बाद करीना अभी काम पर नहीं लौटी हैं.    


ये भी पढ़ें: 


ये तेरी आंखें झुकी-झुकी: वाइट टॉप और शॉर्ट्स पहन Shweta Tiwari ने करवाया बेड पर फोटोशूट, लूट ले गईं फैन्स के दिल


12 साल की उम्र से काम करने लगी थीं Shweta Tiwari, अपने दम पर बनाई पहचान लेकिन दो शादियां रहीं नाकाम!