Saif Ali Khan के बिना कोरोना से जूझ रहीं Kareena Kapoor कैसे रख रही हैं अपना ख्याल, जानिए?
ABP Live | 15 Dec 2021 03:08 PM (IST)
Kareena Kapoor Covid 19 Positive: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ना सिर्फ कोविड प्रोटोकॉल फॉलो कर रहीं हैं बल्कि बीएमसी को भी पूरा सहयोग दे रही हैं.
करीना कपूर
Kareena Kapoor Corona Positive: एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की हेल्थ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट निकलकर सामने आ रहा है. यह अपडेट क्या है ? इसके बारे में आपको बताएंगे लेकिन इससे पहले यह जान लीजिए कि हाल ही में हल्के बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद एक्ट्रेस ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इस बात की जानकारी खुद करीना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी.
यही नहीं, करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दोनों एक्ट्रेसेस से जितने भी लोग संपर्क में आए हैं उन सभी के बारे में पता किया जा रहा है.
इस बीच करीना की हेल्थ से जुड़ा बड़ा अपडेट यह है कि एक्ट्रेस की सेहत में पहले से काफी सुधार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीना ना सिर्फ कोविड प्रोटोकॉल फॉलो कर रहीं हैं बल्कि बीएमसी को भी पूरा सहयोग दे रही हैं. इस बीच करीना के पेरेंट्स रणधीर कपूर और बबिता अपने बेटी की हेल्थ से जुड़े अपडेट्स हर घंटे ले रहे हैं. ख़बरों की मानें तो करीना ने खुद को क्वारंटाइन किया हुआ है और उनके रूम के आस-पास किसी को भी जाने की मनाही है. सैफ एक हफ्ते से शहर से बाहर हैं इसलिए बेबो अपना ख्याल अकेले ही रख रही हैं.
करीना के संक्रमित पाए जाने के बाद बीएमसी ने एहतियात बरतते हुए एक्ट्रेस की पूरी बिल्डिंग को ही सील कर रखा है और यहां आने-जाने वालों का आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीना और अमृता पिछले कुछ दिनों में कई पार्टियों में भी गई थीं, ऐसी ही एक पार्टी फिल्ममेकर करण जौहर के घर पर भी हुई थी. हालांकि, करण जौहर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है.