Soha Ali Khan talk on bonding with Kareena Kapoor: 2012 में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से शादी की थी और तब से वो पटौदी परिवार का अहम हिस्सा है. दो बच्चों की मां बन चुकीं करीना अक्सर फैमिली गेट टू गेदर में नजर आती रहती हैं. और तस्वीरों में उनकी हर किसी के साथ एक स्पेशल बॉन्डिंग नजर आती है. आमतौर पर सास – बहू और ननद – भाभी का रिश्ता सबसे मजेदार रिश्ता होता है जिसमें प्यार के साथ खट्टी मीठी नोंक झोंक इस रिश्ते को नयापन देती रहती है. तो क्या करीना कपूर भी सोहा अली खान (Soha Ali Khan) के साथ ऐसा ही रिश्ता शेयर करती हैं. जी बिल्कुल नहीं...अपने और करीना कपूर के रिश्ते पर हाल ही में सोहा ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है.  

Continues below advertisement

जैसा सोचा था वैसी नहीं हैं करीना कपूर – सोहाहाल ही में एक इंटरव्यू में सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने परिवार को लेकर काफी कुछ रिवील किया है. इस दौरान उन्होंने भाभी करीना कपूर (Kareena Kapoor) को लेकर भी काफी बात की. उन्होंने बताया - वो जैसा सोचती थीं करीना कपूर वैसी नहीं हैं. वो काफी मजाकिया और बिंदास हैं और हमेशा खुश रहती हैं. जिस तरह से करीना कहानियां बताती हैं उसे सुनना बेहद मजेदार होता है.” सिर्फ यही नहीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने ये भी बताया कि वो जब सैफ के साथ करीना को देखती हैं तो उन्हें काफी खुशी मिलती है.  

भाई सैफ और मां को लेकर कही ये बात सिर्फ करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ अपनी बॉन्डिंग पर ही सोहार ने खुलासा नही किया बल्कि घर के कुछ और सीक्रेट भी रिवील किए हैं. उन्होंने बताया कि घर में अक्सर उनकी मां शर्मिला टैगोर और भाई सैफ अली खान के बीच लड़ाई होती है और हमेशा उन्हें ही बीच में आकर सुलह करानी पड़ती है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी मां जब गुस्से में होती है तो बांग्ला भाषा में बात करने लगती हैं...क्योंकि वो बंगाल से हैं और बंगाली बोलती हैं और उस वक्त वो अलग ही मूड में चली जाती हैं.  

Continues below advertisement

ये भी पढेंः Mouni Roy Marriage: दुल्हन बनने जा रहीं Mouni Roy ने शादी के लिए फाइनल की ये डेट, पढ़ें पूरी डिटेल्स