बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद से फिल्मी दुनिया में नेपोटिज्म को लेकर हर दिन चर्चा गरम हो रही है. ऐसे में टीवी एक्टर्स के साथ हो रहे भेद भाव पर भी चर्चा होने लगी है. हाल ही में हिना खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है मगर फिर भी उन्हें टीवी एक्ट्रेस ही कहा जाता है. हिना के बाद अब करण वाही ने भी इस मामले में अपनी राय रखी है. करण का मानना है कि सोच में बदलावा लाने से हम भेदभाव को मिटा सकते हैं.

हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में करण वाही ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इनसाइडर और आउटसाइडर को लेकर बात की है. उन्होंने कहा, 'मैंने टीवी के अलावा वेब सीरीज और फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन मुझे फिर भी लोग टीवी एक्टर ही बुलाते हैं. मैं ये नहीं बोल रहा कि मुझे इससे कोई दिक्कत है, मुझे खुद पर गर्व है कि मैंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की. आज मैं जो कुछ भी हूं टीवी की वजह से ही हूं. मगर हमने किस प्लेटफॉर्म पर काम किया उसके हिसाब से समझना और फिर बराबरी की बात करना ठीक नहीं है'.

करण ने आगे कहा, 'हमें स्टार ऑडियंस बनाती है. उसी के सपोर्ट से हमें काम मिलता है. एक एक्टर सिर्फ एक एक्टर होता है. कोई ऐसा नहीं कहता कि जैनिफर एनिस्टन तो टीवी की एक्ट्रेस है. टीवी हो या फिल्में एक एक्टर को एक्टर ही बुलाना चाहिए.'