Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: नैतिक के साथ पूर्व कलाकारों ने की खूब मस्ती, तस्वीरें देख आप भी करने लगेंगे इन्हें मिस
Karan Mehra Post Reunion Photo: हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के पूर्व कास्ट ने एक रीयूनियन पार्टी रखी, जहां सभी ने साथ में एक खूबसूरत शाम बिताई और खूब मस्ती भी की.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Former Cast Reunion: फिल्मों की तुलना में टीवी सीरियल आम लोगों को ज्यादा प्रभावित करते हैं, क्योंकि वे रोज घर-घर देखे जाते हैं और ऐसे में कई बार उनके किरदार तो अपनों से भी ज्यादा सगे लगने लगते हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ( Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) टीवी पर आने वाला एक ऐसा ही सीरियल है, जिसका सफर अभी भी जारी है. मगर इस बीच कई कलाकारों ने इस सीरियल को अलविदा कह दिया.
अब नैतिक (Naitik) का किरदार निभाने वाले करण मेहरा (Karan Mehra) को कैसे भुला जा सकता है. अक्षरा (Hina Khan) और नैतिक की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला. अब ये दोनों ही कलाकार इस सीरियल को अलविदा कह चुके हैं. हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के पूर्व कास्ट ने एक रीयूनियन पार्टी रखी, जहां सभी ने साथ में एक खूबसूरत शाम बिताई और खूब मस्ती भी की. इस रीयूनियन पार्टी में करण भी शामिल हुए.
करण ने इस खूबसूरत शाम और मस्ती भरे पलों की इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. सभी के हैप्पी फेसेज देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान तैर जाएगी और जरूर उन यादों में खो जाएंगे जब ये सारे कलाकार हर दिन आपको अपनी हर खुशी और गम में शामिल करने टीवी पर नजर आते थे. तस्वीरों में करण उर्फ नैतिक को अपनी भाभीमां (मेधा जंबोतकर), नंदिनी (निधि उत्तम), रश्मि (नेहा सरूपा), मोहित (आयुष अग्रवाल) व अन्य को देखा जा सकता है.
View this post on Instagram
तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं फैंस
इन तस्वीरों को देख फैंस यादों में खो गए और सभी ने प्यारे-प्यारे कमेंट किए. एक फैन ने लिखा, ‘’ओह, हम इस प्यार और सीरियल को मिस करते हैं.’’ कई अन्य ने अक्षरा और नैतिक की जोड़ी को मिस किया. खास तौर से नैतिक को मिस करने की बात भी फैंस ने शेयर की. एक फैन ने लिखा, ‘’सभी एक साथ कितने खूबसूरत लग रहे हैं. सभी को देखकर बहुत खुशी हुई. ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद सभी को.’’
आपको बता दें कि अक्षरा का किरदार निभाने वालीं हिना खान (Hina Khan) ने भी हाल ही में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) की लेडिज गैंग के साथ एक रियूनियन किया था. एक्ट्रेस लता सबरवाल ने इसकी कई तस्वीरें फैंस के साथ साझा की थीं.
यह भी पढ़ें: Saif Amrita Divorce: तलाक के सालों बाद आखिरी बार यहां मिले थे सैफ और अमृता, बेटी सारा भी थीं साथ
Source: IOCL


























