karan Kundrra Post: बिग बॉस 15(Bigg Boss 15) में तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. शो में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और उनकी ये दोस्ती प्यार में बदल गई थी. शो खत्म हो गया है और तेजस्वी ने ये सीजन अपने नाम किया है वहीं करण दूसरे रनरअप रहे हैं. शो के बाद भी दोनों अक्सर साथ में नजर आते हैं.  करण अक्सर अपने प्यार का इजहार सबके सामने करते रहते हैं. आज वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के खास मौके पर करण ने एक बार फिर अपने प्यार का इजहार किया है. करण ने तेजस्वी को खास अंदाज में वैलेंटाइन डे विश किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.


करण और तेजस्वी की मुलाकात बिग बॉस में हुई थी. कई महीनों तक दोनों साथ में रहे. जहां कभी दोनों रोमांस करते नजर आए ते कभी झगड़ते हुए. करण ने बिग बॉस के खास पलों का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दोनों कभी मस्ती करते नजर आ रहे हैं तो कभी रोमांस. इतना ही नहीं लड़ाई और उनके बाद मनाने के कुछ पल भी करण ने इस वीडियो में शामिल किए हैं.






कह डाली दिल की बात
करण ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जब मैं अपनी ब्लेसिंग को गिनता हूं तो तुम्हे दो बार गिनता हूं लड्डू. उस लड़की को हैप्पी वैलेंटाइन डे जो मेरे दिल को और खुशनुमा बना देती है. करण का ये पोस्ट उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. इस पोस्ट को 1 घंटे में ही 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस ढेर सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- मेड फॉर इच अदर्स.


खास होगा वैलेंटाइन डे
तेजस्वी और करण का ये वैलेंटाइन स्पेशल होने वाला है. तेजस्वी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह आज के दिन भी काम करने वाली हैं शायद. जिसकी वजह से शूटिंग के बाद ही करण के साथ सेलिब्रेट करेंगी.


ये भी पढ़ें: Valentines Day 2022: अपने लाडले Taimur के साथ कुछ इस तरह वैलेंटाइन डे मना रहे हैं Saif Ali Khan और Kareena Kapoor


Gangubai kathiawadi की स्क्रिप्ट सुनने के बाद ऐसा था Alia Bhatt का पहला रिएक्शन, Sanjay Leela Bhansali को कह दी थी ये बात