बिग बॉस 15 से निकलने बाद करण कुंद्रा (Karan Kundrra) अलग-अलग शूट्स में बिजी हो गए हैं. हाल ही में जब एक्टर अपने घर में एक शूट के लिए तैयार हो रहे थे तो उनके घर की चीजों से धूंआ निकलने लगा. खुद एक्टर ने इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है.करण ने अपने यूट्यूब चैनल पर वी लॉग शेयर किया है जिसमें एक्टर बता रहे हैं 'मेरे घर में कुछ हुआ है अभी...मेरे एप्पल टीवी में से धूंआ निकला...मेरे टीवी में से धूंआ निकला...मेरे ऐसी में से धुंआ निकला मेरे पापा के चार्जर में से धूंआ निकला'.


 वीडियो की शुरुआत में एक्टर किसी का स्वागत करते हैं और अपने फैंस घर में रखे गिफ्ट्स और केक दिखाते हैं. इसके बाद एक्टर अपनी बाकी टीम से फैंस को इंट्रोड्यूस करवाते हैं. वीडियो में एक्टर ये भी बताते हैं कि उनके पास कोई भी काम के लिए कॉल नहीं आ रहा है. कभी लोन वालों के कॉल आ रहे हैं तो कभी पेस्ट कंट्रोल वालों के. इसके बाद जैसे ही एक्टर शूट के लिए तैयार होते हैं तभी उनके घर में कुछ हो जाता है और टीवी, ऐसी, चार्ज से धूंआ निकलने लगता है पूरे घर की लाइट चली जाती है जिस वजह से एक्टर शूट भी नहीं कर पाते हैं. हालांकि बाद में सूरज की रौशनी में ही करण का फोटो शूट किया जाता है.



आपको बता दें कि बिग बॉस से निकलने के बाद करण कुंद्रा जल्द ही म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं. वह हाल ही में शूट के लिए गोवा गए थे. जहां की खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. म्यूजिक वीडियो में करण अपनी लेडी लव तेजस्वी के साथ नज़र आने वाले हैं. गाने का पोस्ट भी करण ने अपने इंस्टाग्राम परग शेयर कर दिया है जिसका नाम है 'रुला देता है'. इसके करण कुंद्रा इन दिनों कई बड़े ब्रांड्स को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फोटोशूट करवाया था. जिसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं. वहीं तेजस्वी की बात करें तो इन दिनों वो 'नागिन 6' में नज़र आ रही हैं.

शिबानी दांडेकर ही नहीं ये फेमस एक्ट्रेस भी थीं फरहान अख्तर पर फिदा, शादी के बाद किया खुलासा!