Karan Kundrra and Anusha Dandekar Breakup Story: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सेलेब्स अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप दोनों के लिए सुर्खियों का हिस्सा बनते हैं. साथ में काम करते हुए कई बार कलाकार एक-दूसरे को पसंद करने लगते हैं और ये दोस्ती बहुत जल्द ही प्यार में बदल जाती है.कुछ सेलेब्स इसे सबसे छुपाकर रखते हैं तो कुछ सरेआम इसके बारे में सभी को बता देते हैं. ऐसे ही एक कपल था करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar). करण और अनुषा का रिश्ता किसी से छुपा नहीं था. दोनों अक्सर साथ में नजर आते थे मगर बाद में कुछ हुआ कि ये कपल अलग हो गया.

Continues below advertisement

करण और अनुषा 5 सालों तक रिश्ते में थे. मगर ये कपल अब इस तरह अलग हुआ कि एक-दूसरे की शक्ल देखना पसंद नहीं करते हैं. आइए आपको करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर की ब्रेकअप स्टोरी (Breakup Story) के बारे में बताते हैं.

Bigg Boss 15 : दो हफ्ते एक्सटेंड हुआ Salman Khan का शो, होगी इन दो कंटेस्टेंट की एंट्री!

Continues below advertisement

लव स्कूल से आए थे करीब

अनुषा और करण ने रियलिटी शो लव स्कूल (Love School) को साथ में होस्ट किया था. रिपोर्ट्स की माने तो इसी शो से दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे. शो में कंटेस्टेंट को प्यार का सही मतलब समझाते हुए दोनों ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. करण और अनुषा ने अपना प्यार किसी से छुपाया नहीं और दोनों हमेशा साथ में नजर आने लगे थे.

अलग होने के बाद लगाए आरोप

करण और अनुषा लिव-इन में रहने लगे थे. दोनों हर जगह एक-दूसरे के इश्क में ढूबे नजर आते थे. मगर जब ब्रेकअप हुआ तो अनुषा ने करण पर धोखा देने का आरोप लगाया. अनुषा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके लिखा था कि उनके साथ धोखा हुआ है, उनसे झूठ बोला गया है. मुझे माफी का इंतजार था मगर ऐसा कभी नहीं हुआ.

Watch: Md Shami की पत्नी Hasin Jahan ने इस शख्स के साथ 'हाय गर्मी' पर दिखाया ऐसा जलवा, अलग होकर जी रही हैं बिंदास लाइफ

अनुषा के पोस्ट के बाद करण ने एक इंटरव्यू में अपने पर लगे सभी आरोप गलत बताए थे. उन्होंने कहा था कि हमने अपने रिश्ते को चलाने की बहुत कोशिश की मगर ऐसा हो नहीं पाया.

आपको बता दें करण और अनुषा दोनों ही अपनी जिंदगी में अब आगे बढ़ चुके हैं. करण बिग बॉस 15 का हिस्सा बने हैं और वह कंटेस्टेंट तेजस्वी के साथ रिलेशन में हैं. वहीं अनुषा भी किसी को डेट कर रही हैं.