Karan Kundra Bechari Song Teaser Video: बिग बॉस 15 खत्म होने के बाद से करण कुंद्रा न सिर्फ लव लाइफ को लेकर बल्कि अपने प्रोफेशनल फ्रंट को लेकर भी छाए हुए हैं. हाल ही में करण को कंगना रनौत के विवादित शो लॉकअप में बतौर जेलर देखा गया था. इसके बाद वह एक डांसिंग रिएलिटी शो को होस्ट करते हुए भी नजर आए. वहीं अब उनके मोस्ट अवेटेड सॉन्ग बेचारी का टीजर रिलीज हो गया है.

जी हां, करण कुंद्रा के गाने बेचारी का फैंस को काफी इंतजार था. अब यब रिलीज हो चुका है तो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. इस गाने में करण कुंद्रा के साथ बिग बॉस ओटीटी की विनर रह चुकी दिव्या अग्रवाल नजर आ रही हैं. गाने में दोनों की केमिस्ट्री व रोमांस लोगों का दिल जीत रही है. खुद करण कुंद्रा ने बेचारी' सॉन्ग का टीजर वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक तीन लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस टीजर वीडियो को शेयर करते हुए करण कुंद्रा ने लिखा, "अफसाना खान के 'बेचारी' का टीजर शेयर कर रहा हूं, जिसमें दिव्या अग्रवाल भी साथ हैं." इस खूबसूरत गाने को बिग बॉस फेम सिंगर अफसाना खान ने अपनी आवाज दी है. बेचारी के टीजर में करण कुंद्रा का इंटेंस लुक देखते ही बन रहा है. वहीं खूबसूरत दिव्या अग्रवाल के इमोशन ने तो गाने के टीजर में जान सी भर दी है. 

लोगों ने दिया ये रिएक्शन इसी बीच टीजर को देखने के बाद लोगों का यह कहना है कि इसमें अरेबियन झलक भी देखने को मिली है. रिलीज होने के कुछ ही घंटे के अंदर यह गाना सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुआ है. इससे पहले करण कुंद्रा और दिव्या अग्रवाल का पोस्टर भी रिलीज हुआ था, जिसने सबका दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि फैंस इस गाने के रिलीज होने पर अपनी एक्साइटमेंट जीतना ही प्यार गानें को दिखा पाएंगे या नहीं.

यह भी पढ़ें-

Aakash Ahuja Revelation: क्या थपकी फेम आकाश आहूजा की कंगना रनौत के लॉकअप में होने जा रही है एंट्री? एक्टर ने शो को लेकर कही ये बात

Lock Upp में पहुंचे संग्राम सिंह तो रो पड़ीं पायल रोहतगी, पूछा- 'क्या आप मुझपर शर्मिंदा हैं'?