Karan Johar Movies: फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अपनी फिल्मों से हर किसी को इमोशनल कर देते हैं. वह डायरेक्टर के साथ स्क्रीनराइटर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं. करण इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. उन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. करण जौहर का जन्म 25 मई 1972 को मुंबई में हुआ था. वह प्रोड्यूसर यश जौहर के बेटे हैं. करण के पिता चाहते थे कि उनका बेटा एक्टर बनें मगर करण ने अपना करियर डायरेक्शन में बनाया. करण ने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा था मगर वह कुछ कमाल नहीं दिखा पाए जिसके बाद उन्होंने वापस डायरेक्शन करना ही बेहतर समझा. करण के बर्थडे पर आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.


करण ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने इस फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. इस फिल्म के बाद ही करण ने डायरेक्शन करने का फैसला लिया था.






कुछ कुछ होता है से डायरेक्शन में रखा कदम
करण जौहर ने डायरेक्शन की दुनिया में फिल्म कुछ कुछ होता है से कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने अपने खास दोस्त शाहरुख खान को कास्ट किया था. करण की पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे.


कुछ कुछ होता है कि बाद करण ने कभी खुशी कभी गम,  माई नेम इज खान, कभी अलविदा ना कहना, ऐ दिल है मुश्किल, लस्ट स्टोरीज, स्टूडेंट ऑफ द ईयर और घोस्ट स्टोरीज डायरेक्ट की. करण की ये सारी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं. अब वह फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शबाना आजमी, जया बच्चन और धर्मेंद्र नजर आने वाले हैं. करण के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.






एक्टिंग में रहे फ्लॉप
करण जौहर ने कई फिल्मों में कैमियो किया है. उसके बाद उन्होंने बॉम्बे वेलवेट से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. उसके बाद से उन्होंने एक्टिंग  से दूरी बना ली है. अब वह प्रोडक्शन और डायरेक्शन पर ही फोकस कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Ajay Devgn: सिरफिरे फैन्स के चुंगल से बचे अजय देवगन, कोर्ट ने इस मामले में सिंघम को दी हरी झंडी


Scam 2003 Teaser: स्कैम 2003 का टीजर रिलीज, ये एक्टर निभाएंगे तेलगी का किरदार