बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्ममेकर में से एक करण जौहर ने मंगलवार को अपने अगले प्रोडक्शन फिल्म का ऐलान किया है. ये फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा है और सी. शंकरन नायर की बायोपिक है. इस फिल्म का नाम 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी. शंकरन नायर' है. सी शंकरन नायर ने जालियांवाला बाग नरसंहार को लेकर ब्रिटश राज के खिलाफ कोर्ट में लड़ाई लड़ी थी. 

करण जौहर ने इस बारे में एक बयान अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के बारे में बताते हुए कहा,"सी शंकरन नायर की अनकही कहानी को लाने के लिए बेहद एक्साइटे और सम्मानित महसूस कर रहे हूं. इस फिल्म को करण सिंह त्यागी डायरेक्ट करेंगे. और जानकारी के लिए जुड़े रहें."

यहां देखिए करण जौहर का इंस्टाग्राम पोस्ट-

कोर्टड्रामा है ये फिल्म

करण जौहर ने फिल्म के बारे में बताया है. उन्होंने एक पोस्टर में लिखा है,"यह फिल्म उस पौराणिक अदालती लड़ाई से पर्दा उठाती है जिसमें शंकरन नायर ने जलियांवाला बाग नरसंहार के बारे में सच्चाई को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. शंकरन नायर की बहादुरी ने देश भर में स्वतंत्रता संग्राम को प्रज्वलित किया और सच्चाई के लिए लड़ने की शक्ति का एक इच्छाशक्ति को जन्म दिया है."

 "द केस दैट शूक द एम्पायर" पुस्तक पर आधारित

यह फिल्म सी शंकरन नायर की एक बायोपिक है. रियल लाइफ की घटनाओं से प्रेरित है. ये फिल्म  "द केस दैट शूक द एम्पायर" पुस्तक पर आधारित है.  इस किताब को शंकरन नायर के परपोते रघु पलत और उनकी पत्नी पुष्पा पलत ने लिखा है.

ये भी पढ़ें-

It's Shocking: तापसी पन्नू का बड़ा खुलासा- मेकर्स ने रातोंरात निकाल दिया था फिल्म से और कारण पूछने पर...

Good News: स्लमडॉग फेम फ्रीडा पिंटो ने फ्लॉन्ट किया 'बेबी बंप', केयर करते दिखे फियांसे कोरी ट्रैन