King Khan Make Private Entry:  बाॅलीवुड के सबसे पाॅपुलर सैलेब करण जौहर ने 25 मई को अपने बर्थडे पार्टी रखीं थीं, जिस दौरान इंडस्ट्री के कई नामचीन हस्तियों ने यहां शिरकत किया. पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियोज धीरे धीरे कर के सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. और उनसे जुड़े कई किस्से भी. इन तस्वीरों और वीडियोज पर तो उनके चाहने वाले और फैंस के कई कमेंट भी आ रहे हैं. कोई किसी के आउटफिट को लेकर अपनी नाराजगी जता रहा है तो कोई किसी हसिनाओं की तरीफ करते दिख रहा है. पर इन सब से दूर रहें करण जौहर के सबसे बेस्ट फ्रेंड और बाॅलीवुड के किंग खान शाहरुख.


जी हां, आपको बतादें कि करण जौहर के इस इवेंट में जिसने भी शिरकत की उन्होंने सबसे पहले पैपराजी को अपने अपने अंदाज में पोज देकर कई तस्वीरें खींचाएं. जिसमें शाहरुख की पत्नी गौरी खान और उनके बेटे आर्यन खान भी शामिल थे. पर इन दोनों के साथ शाहरुख खान कहीं भी नजर नहीं आए. आपको बतादें कि शाहरूख ने मीडिया के कैमरो से बचने के लिए करएा की पार्टी में दूसरे गेट से एंट्री ली थी. जंहा पर मीडिया का कोई भी आदमी मौजूद नहीं था. अब ऐसा उन्होंने क्यों किया यह तो वही जान सकते हैं. पर ऐसा पहली बार नहीं है कि किंग खान ने मीडिया से छिपकर किसी इवेंट में एंट्री ली हो. इससे पहले भी उन्होंने रणबीर कपूर और आलिया की शादी के इवेंट में पैपराजी से छिपकर यहां शामिल हुए थें. वैसे शाहरुख की पार्टी के अंदर की सलेक्टेड तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं. जिसमें वह पार्टी में काफी एन्जवाॅय करते नजर आ रहे हैं.






शाहरुख की वर्कफ्रंट की बात करें तो साल 2018 में आई फिल्म जीरो के बाद उन्होंने काफी लंबा ब्रेक लिया था. जिसके बाद वह अब फिल्म पठान से वापस से कमबैक कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन  सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में शाहरुख के अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जाॅन अब्राहम मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. जो अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. इसके अलावा शाहरुख राजकुमार हिरानी की अपकमिंग प्रोजेक्ट डंकी का भी अहम हिस्सा हैं, जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्सटाग्राम पेज पर भी शेयर की थीं. शाहरुख के साथ इस फिल्म में तापसी  पन्नू नजर आने वाली हैं.






ये भी पढ़ें:


Prithviraj Actor Akshay Kumar : बाॅलीवुड के खिलाड़ी ने दिए इन 30 सवालों के रोमांचक जवाब, जानिए किसके फैन हैं अक्षय कुमार


Papita Khao: अक्षय कुमार ने क्यों कहा कि हर समस्या का हल है आप पपीता खाओ