लॉकडाउन के करीब 125 दिनों बाद कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा’ की शूटिंग शुरु कर दी है. जल्द ही उनके फैंस उनको टीवी स्क्रिन पर देख पाएंगे और जमकर हंसी से लोटपोट होंगे. शो के एपिसोड को अगस्त में टेलीकास्ट किया जाएगा. इसी बीच कपिल ने सेट की एक फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करके फैन्स से असली और नकली ऑडियंस को पहचानने का टास्क भी दिया था.


इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, इस फोटो में कितने लोग असली और नकली है. आपको बता दें, फोटो में लास्ट लाइन में बैठे लोग ही रीयल हैं, बाकि के सभी कार्डबोर्ड कटआउट से बने हुए है. लॉकडाउन के चलते शो में असली ऑडियंस को शामिल नहीं किया जाएगा.





गिन्नी ने करी कपिल की मदद


अब सूत्रों के हवाले ये खबर सामने आई है कि कपिल शर्मा की वाइफ ने शूटिंग करने के लिए उनको काफी हिम्मत दी. कपिल का कहना है की वाइफ गिन्नी चतरथ इस शूट के लिए मुझे ज़ोर न देतीं तो शायद शूटिंग शुरू भी नहीं हो पाती.





सूत्रों के अनुसार कपिल शर्मा ने बताया कि गिन्नी ने ही उन्हें शूट पर आने के लिए मजबूर किया. नहीं तो कोरोना महामारी के बीच शूटिंग शुरू ही नहीं हो पाती. कपिल आगे कहते हैं, 'उसी ने तो भेजा कि काम धंधा करो, सर खा गए मेरा 4 महीने से. कपिल के मुताबिक वह शूटिंग रिज्यूम करने को लेकर कन्फ्यूज थे, लेकिन वापस शूट पर जाने के लिए गिन्नी ने मदद की.


पहले एपिसोड में दिखेंगे सोनू सूद


शो की टीम महाराष्ट्र सरकार के निर्देशानुसार शूट कर रही है. जिसकी वजह से उन्हें शो के कुछ फॉर्मेट में बदलाव लाना पड़ा. लॉकडाउन के बाद कपिल शर्मा ने पहला एपिसोड सोनू सूद के साथ शूट किया हैं.





आपको बता दें, इस एपिसोड का टेलिकास्ट 1 अगस्त को किया जाएगा. शूट के दौरान पूरी कास्ट और क्रू मेंबर्स पीपीई किट, हेड गियर और मास्क पहने नजर आए. सेट पर सैनिटाइजेशन और छिड़काव भी किया गया. कपिल शर्मा और भारती सिंह ने शूट के दौरान इंस्टाग्राम पर वीडियो स्टोरी भी शेयर किए हैं.