कपिल शर्मा(Kapil Sharma) का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि शो की तैयारी आखिर होती कैसे है. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने खुद इस शो का एक बिहाइंड द सीन (Behind The Scene) वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कपिल, अपने दोनों गेस्ट्स नोरा फतेही(Nora Fatehi) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के साथ शो की तैयारी में जुटे हैं.
कुल मिलाकर कहा जाए तो नोरा से पहली मुलाकात से पहले कपिल थोड़े नर्वस दिखाई देते हैं.वो सबसे कहते हैं-नोरा शो पर आ रही है मेरे कपड़े अच्छे दिखने चाहिए, मुझे अच्छा दिखना चाहिए जिसपर कृष्णा उनका हौंसला बढ़ाते हुए कहते हैं-पाजी आप बहुत बेहतरीन लग रहे हो.
वैसे शो में जब नोरा की एंट्री होती है तो कपिल के साथ उनकी केमिस्ट्री देखने लायक होती है. यही नहीं, शो में नोरा एक ज़बरदस्त रैप भी सुनाती हैं. गुरु रंधावा के साथ भी इस बिहाइंड द सीन वीडियो में कपिल हंसी मजाक करते नज़र आते हैं. कपिल, गुरु रंधावा के फैन्स से रिक्वेस्ट करते हैं कि वह उन्हें (गुरु को) जानें दें..जबकि शो में फैन्स के नहीं बल्कि ऑडियंस के डमी कटआउट्स लगे हुए थे.कपिल इस बिहाइंड द सीन वीडियो में गुरु रंधावा को अपनी टीम के लोगों से भी बेहद फनी अंदाज़ में मिलवाते हैं.