देश के पॉपुलर कॉमेडियन्स में से एक कपिल शर्मा फैंस को एंटरटेन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. वह जब भी मंच पर आते हैं लोगों के चेहरे पर हंसी जरूर होती है. हालांकि, इस बार उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों के कुछ किस्से लोगों के साथ साझा किए हैं, जहां उन्होंने बताया कि वह कॉमेडियन बनने से पहले किस क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे थे.


कपिल ने अपने कॉमेडियन बनने को लेकर कहा कि 'मेरी ऐसी कोई योजना नहीं थी. अगर मैं बताऊंगा कि मैंने कैसे काम शुरू किया तो लोग हंसेंगे. मैंने पहले बीएसएफ के लिए कोशिश की, फिर सेना में गया. मेरे पिता और चाचा पुलिस बल का हिस्सा थे. पापा चाहते थे कि मैं जिंदगी में कुछ बड़ा या कुछ क्रिएटिव करूं.' कपिल ने कहा कि 'मुझे याद है कि मैं पहली बार अपने दोस्तों के साथ मुंबई आया था. हम निर्देशकों की तलाश में जुहू बीच पर घूमते थे. तब से अब तक चीजें बहुत बदल गई हैं. मुंबई ने मेरे जैसे स्कूटर वालों को एक मंच पर खड़े होने और लोगों का मनोरंजन करने का मौका दिया है.'






कुछ ऐसे हुआ करते थे कपिल के सपने
स्टार कॉमेडियन ने कहा कि मुझे याद है मैं बिल्कुल नया था मुंबई में और इस बात से अनजान था कि मेरे रास्ते में क्या आ रहा था. मैं मुंबई की हलचल भरी सड़कों के माध्यम से अपना रास्ता बना रहा था, मैं अभी जहां हूं, वहीं होने का सपना देख रहा था. वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल हाल ही में एक नेटफ्लिक्स शो 'आई एम नॉट डन येट' में नजर आए थे. वहीं इन दिनों वह अपने अगले प्रोजेक्ट पर नंदिता दास के साथ काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- आलिया संग शादी से पहले बैचलर पार्टी की प्लानिंग में जुटे रणबीर कपूर, गेस्ट लिस्ट में होंगे ये सेलेब्स!


जब श्रद्धा आर्या ने खुद सुनाई थी अपने प्रेम कहानी की दास्तां, बताया- कैसे पति राहुल नागल ने किया था प्रपोज