Kapil Sharma Real Brother- Sister: कॉमेडी के बादशाह कह जाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनकी बातें ही दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देती है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma Family) अपने शो को लेकर जनता के बीच सुर्खियों में हमेशा छाए हुए रहते हैं. हाल ही के एपिसोड में कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show Name) के शो पर सनी देओल (Sunny Deol) और उनके बेटे करण देओल (Karan Deol) अपनी आने वाली फिल्म को प्रमोट करते दिखाई दिए थे. शो में कपिल (Kapil Net Worth) अपने शो के गेस्ट के साथ खूब मस्ती करते दिखाई दिए थे.






आपको बता दें, कपिल लोगों की पसंद के साथ-साथ अपने घर में भी सबके फेवरेट हैं. कपिल के रियल भाई-बहन दो है, जिनका नाम है पूजा और अशोक शर्मा. क्या आपको पता है कपिल शर्मा के भाई-बहन किस फिल्ड में जॉब करते हैं? नहीं तो आइए हम आपको अपनी इस स्टोरी में बताते है कि कपिल के भाई-बहन रियल लाइफ में क्या करते हैं? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपिल से दो साल बड़े अशोक शर्मा अमृतसर रूरल पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं. आपको बता दें, पूजा(kapil sharma sister pooja sharma) शादी के बाद देवगन बन चुकी हैं. पूजा देवगन का एक बच्चा भी है.


इन दिनों कपिल सोनी टीवी पर अपना कॉमेडी रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्ट करते हैं और वो हर हफ्ते अपने शो में बॉलीवुड के स्पेशल गेस्ट को अपने शो के सेट पर इनवाइट करते हैं. कपिल शर्मा ना केवल रियलिटी शोज़ में बल्कि बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ थी. जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में भी कपिल ने अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया था.


Kapil Sharma Show: सपना ने Karan Deol को ऑफर की वेले मसाज, तरीका जान उड़ जाएंगे होश, हंस हंस कर हो जाएंगे बेहाल


Katrina Kaif ने Salman Khan के सामने कहा था 'प्यार से लगता है डर', अब एक्ट्रेस करने जा रहीं Vicky Kaushal से शादी!