Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में रविवार को वेब सीरीज 'टब्बर' (Tabbar) की स्टार कास्ट आई थी. टब्बर के लिए मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) ने कई गाने गाए हैं. कपिल शर्मा शो के रविवार के एपिसोड में दलेर मेहंदी के गाने के साथ शुरुआत होती है. दलेर मेहंदी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में अपने गजल सिंगर से पॉप सिंगर बनने की कहानी शेयर करते हैं. दलेर मेहंदी बताते हैं कि उन्होनें गजल गायक के तौर पर जब शुरुआत की तो उनका कई बार मजाक बना.


दलेर मेहंदी ने बताया उन्होनें अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ की थी. दलेर ने बताया उन्होनें कई गजलें गईं लेकिन यह उनके लिए फायदेमंद कभी नहीं रहा. दलेर मेहंदी ने बताया कि जब वह जगजीत सिंह (Jagjeet Singh) के अंडर काम करते थे तो एक शो के दौरान स्टेज पर एक बड़ा म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट लेकर चढ़े थे. तब लोगों ने उनका काफी मजाक उड़ाया था. दलेर मेहंदी ने बताया कि इसके बाद उन्होनें अपना रुझान पॉप म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ कर दिया था. 


दलेर मेहंदी के साथ सिंगर रेखा भारद्वाज भी रविवार के कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनी थीं. उनके साथ कंवलजीत सिंह, रणवीर शौरी, पवन मल्होत्रा और गगन अरोड़ा सहित कई मेहमान शामिल हुए थे. कपिल शर्मा ने शो में मजेदार चिट-चैट करते हुए दर्शकों को बांधे रखा. शो के शुरुआत में कपिल शर्मा दलेर मेहंदी के साथ जमकर मजाक करते हैं. दलेर मेहंदी को लोग उनके पहनावे के लिए भी जानते हैं. जिसपर कपिल शर्मा ने मजा लेते हुए कहा कि 'मेरी शादी में मुझे लग रहा था कि मेरी शेरवानी बहुत हेवी है लेकिन पाजी आए तो मुझे लगा कि मैं इनकी शादी में आया हूं.'


कपिल शर्मा कॉमेडी शो में सभी मेहमानों के साथ जमकर हंसी-मजाक होता है. एक्टर कीकू शर्मा भी अपने फन सेग्मेंट के साथ लोगों को इंप्रेस कर देते हैं. इसी के साथ भारती सिंह उर्फ कम्मो बुआ की एक्टिंग सभी को हंसने पर मजबूर कर देती है. कॉमेडियन कृष्णा भी दुबई के शेख के रूप में स्टेज पर आते हैं और शो में कॉमेडी का भरपूर तड़का लगा देते हैं.


ये भी पढ़ें:


Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने फिल्म की शूटिंग के समय 'मन्नत' खरीदने का देखा था सपना, फिर 13 करोड़ में खरीदा, आज है इतनी कीमत  


Bigg Boss 15: Rashami Desai और Gautam Gulati ने Jai Bhanushali की लगाई क्लास, कंटेस्टेंट ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब