कपिल शर्मा शो टीवी का बेहद पॉपुलर शो है, इस शो को कपिल शर्मा अपने मस्ती भरे अंदाज में होस्ट करते हैं. शो में कपिल के अलावा कॉमेडी की दुनिया के काफी चर्चित नाम भी शामिल हैं. वहीं शो में अर्चना पूरन सिंह भी शामिल हैं. अर्चना को सिद्धू के जाने के बाद शो का हिस्सा बनने का मौका मिला. इसके लिए उन्हें अच्छा-खासा पैसा भी दिया जा रहा है. शो में उनका काम कमेंट करना, ऑडियंस को चियर करना, फनी लाइन्स बोलना और शो में आने वाले सेलिब्रिटीज को खुश करना है.





अर्चना ने कोरोना महामारी की वजह से दुनिया भर में आई आर्थिक मंदी के बाद बॉलिवुड के काम-काज और ऐक्टर्स के मेहनताने में कटौती पर बात की और अर्चना ने अपने और आर्टिस्ट के मेहनताने को लेकर खुल कर बात की. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद से आर्टिस्ट्स की फीस कम की गई हैं, लेकिन वो मानती हैं कि अगर इस इंडस्ट्री में टिके रहना है तो कई बार समझौता तो करना ही पड़ेगा.





वहीं उनका ये भी मानना है कि ये पहली बार नहीं हुआ है जब फीस कम की गई हो. साल 2011 के दौरान अर्थव्यवस्था में सुस्ती आई थी, उस समय भी फीस में कटौती करनी पड़ी थी. ऐसे में अर्चना मानती हैं कि कलाकारों को भी मुश्किल समय में मेकर्स की परेशानी को समझना चाहिए. अर्चना ने एक इंटरव्यू को दौरान कहा कि वो खुद की फीस भी कम करने को तैयार हैं. उन्होंने खुद को हर परिस्थिति के लिए तैयार रखा है.