कभी ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, 28 साल पुरानी फोटो में पहचानना भी हुआ मुश्किल !
एबीपी न्यूज़ | 30 Jan 2021 04:12 PM (IST)
इस फोटो के साथ कपिल ने कैप्शन दिया है ‘भाई-भाई’. कपिल के इस फोटो को अब तक लगभग 7 लाख से ज्यादा लाइक्स और 2 हज़ार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं.
एक्टर कपिल शर्मा(Kapil Sharma) का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह एक थ्रोबैक फोटो है जिसे खुद कपिल शर्मा ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. 28 साल पुराने इस फोटो में आप कपिल शर्मा को उनके भाई अशोक शर्मा के साथ देख सकते हैं. स्पोर्ट्स वियर पहने कपिल तब महज 11 साल के थे और यकीन मानिए उनका यह फोटो देख एक पल के लिए आप उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे. इन्स्टाग्राम पर शेयर किए गए इस फोटो के साथ कपिल ने कैप्शन दिया है ‘भाई-भाई’. कपिल के इस फोटो को अब तक लगभग 7 लाख से ज्यादा लाइक्स और 2 हज़ार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं. आपको बता दें कि हाल ही में यह खबर भी आई थी कि कपिल शर्मा अपना कॉमेडी शो, ‘द कपिल शर्मा शो’ को ऑफ एयर करने वाले हैं. इस सवाल का भी जवाब खुद कपिल ने एक ट्विटर सेशन के दौरान दिया है. कपिल ने अपनी वाइफ गिन्नी की प्रेगनेंसी की पुष्टि करते हुए कहा कि वह जल्द ही दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और ऐसे में वह पूरा समय अपनी वाइफ को देंगे. इससे यह बात पक्की हो जाती है कि कपिल का शो कुछ समय के लिए ऑफ एयर रहेगा. आपको बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी दिसंबर 2018 में हुई थी और पहली बेटी अनायरा का जन्म 2019 में हुआ था.