Kapil Sharma Reveal some Secrets in Kapil Sharma i'm not done yet: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को इंडस्ट्री में 1 दशक से ज्यादा का वक्त हो चुका है. और इतने सालों में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने हर तरह का वक्त देखा. उन्हें फैंस का प्यार भी खूब मिला तो विवादों से भी उनका नाता रहा. सफलता का स्वाद भी चखा तो करियर के ढलते सूरज को भी देखा. लेकिन कहते हैं जो खुद को एक और मौका दे वहीं असली चैंपियन होता है. कपिल शर्मा ने पूरी ताकत और हिम्मत से खुद को एक मौका दिया और आज उनकी जिंदगी की गाड़ी सरपट पटरी पर दौड़ रही है. द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के बाद कपिल नेटफ्लिक्स के शो Kapil Sharma I’m Not Done Yet में कॉमेडी कर रहे हैं.
ये शो भी लोगों को खूब हंसा रहा है और खूब पसंद भी आ रहा है. खास बात ये है कि इस शो के जरिए कपिल शर्मा ने अपने बारे में वो खुलासे कर दिए हैं जो अब तक कोई नहीं जानता था. चलिए बताते हैं कपिल शर्मा के उन्हीं सीक्रेट्स के बारे में.
- कपिल के पिता के भीतर भी था कलाकारकपिल शर्मा (Kapil Sharma) अक्सर अपने पिता के बारे में बात करते हैं. फिर चाहे उनका शो हो या कोई इंटरव्यू. उन्होंने हमेशा पिता से जुड़ी दिलचस्प बातें बताई हैं. उनके पिता पुलिस में थे लेकिन कपिल शर्मा के नए शो में ये पहली बार पता चला कि उनके पिता के अंदर भी एक कलाकार छिपा था. उन्होंने बताया उन्होंने भी कभी थियेटर में परफॉर्म किया था. लेकिन कपिल को इस बारे में जानकारी उनके निधन के कई साल बाद हुई थी.
- जब पीएम को ट्वीट कर मालदीव भागे कपिल शर्माये बात तो हम सब जानते थे कि कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक बार पीएम नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर दिया था और बीएमसी की शिकायत कर दी थी. लेकिन इस वाक्ये के बाद कपिल शर्मा ने अगली सुबह क्या किया उसका खुलासा भी Kapil Sharma I’m Not Done Yet में हुआ है. कपिल ने बताया कि जब उन्हें सुबह अहसास हुआ कि उन्होंने क्या कर दिया है तब तक मीडिया के कैमरे उनके घर को घेर चुके थे लेकिन वो बच बचाकर मालदीव रवाना हो गए. वहां जाकर उन्होंने ऐसे कमरे में चेक इन किया जहां इंटरनेट नहीं था. वहीं कपिल को ये ट्वीट 9 लाख रुपए में पड़ा था.
- डिप्रेशन में कपिल शर्मा ने किया था ये कामकपिल शर्मा ने अपने शो में उस दौर का भी जिक्र किया जब वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे. कपिल शर्मा ने बताया कि उस वक्त उनके साथ कुछ ऐसा होता था कि वो खुद को कमरे में बंद कर लेते थे और उनके साथ होता था उनका Pet. वो घंटों तक फिल्में देखते रहते थे. और वो फिल्म रिपीट में चला करती थीं.
- मुंबई आए तो जेब में थे 1200 रूपएकपिल शर्मा अपने स्ट्रगल पर अक्सर बात करते रहते हैं लेकिन उन्होंने पहली बार ये रिवील किया कि जब वो मुंबई आए तब उनकी जेब में महज 1200 रूपए थे. लेकिन आज वो करोड़ों के मालिक हैं.
- जब शाहरुख खान के घर बने बिन बुलाए मेहमानये बात अब तक कोई नहीं जानता था लेकिन पहली बार खुद कपिल शर्मा ने इस किस्से को बताया. उनके मुताबिक वो नशे में धुत होकर शाहरुख खान के बंगले मन्नत में दाखिल हो गए थे. वो भी अपने कज़िन के साथ क्योंकि उनका रिश्तेदार मन्नत को अंदर से देखना चाहता था.