कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक ट्वीट कर फैन्स की जिज्ञासा बढ़ा दी है. कपिल ने अपनी ट्वीट में किसी गुड न्यूज का हिंट दिया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, शुभ समाचार को इंग्लिश में क्या कहते हैं? कृपया बताएं.  कपिल की इस ट्वीट के जवाब में फेमस राइटर चेतन भगत ने लिखा, कॉंग्रेचुलेशन को हिंदी में क्या कहते हैं? मुबारक हो आपको बहुत-बहुत.


हालांकि, कपिल ने सोशल मीडिया पर ये साफ नहीं किया कि वह किस गुड न्यूज की बात कर रहे हैं लेकिन फैन्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए. एक फैन ने लिखा, कहीं दूसरे बेबी की अनाउंसमेंट तो नहीं? एक अन्य फैन ने लिखा, गुड न्यू है कोई? बेबी गर्ल फिर से या इस बार बेबी बॉय? एक और दूसरे फैन ने लिखा, अनायरा बड़ी बहन बनने जा रही है?


आपको बता दें कि कपिल दिसंबर 2018 में बेटी अनायरा के पिता बने थे. इसके बाद नवंबर 2020 में भी ऐसी खबरें थीं कि उनकी पत्नी गिन्नी दोबारा प्रेग्नेंट हैं और वह जनवरी, 2021 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं. हालांकि, कपिल ने इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था.


वैसे, कुछ फैन्स ने इस ट्वीट को कपिल की पर्सनल लाइफ से ना जोड़ते हुए इस प्रोफेशनल लाइफ से जोड़कर कई कयास लगाने शुरू कर दिए. एक फैन ने कपिल से पूछा, क्या आप फाइनली अपनी वेबसीरीज़ अनाउंस कर रहे हैं? दरअसल, कपिल इस साल वेबसीरीज दादी की शादी से अपना डिजिटल डेब्यू भी करने जा रहे हैं. यह वेबसीरीज़ जून, 2021 तक रिलीज़ हो सकती है. कपिल अपने कॉमेडी शो से ब्रेक लेकर इस सीरीज की शूटिंग में बिजी हैं. अब देखना ये है कि कपिल कौन सी गुड न्यूज फैन्स के साथ शेयर करने वाले हैं?