Madhuri Dixit On Kapil Sharma Show : बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ((Madhuri Dixit) जल्द ही कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा' (The Kapil Sharma Show) में शिरकत करने वाली हैं. माधुरी यहां अपनी अपकमिंग वेबसीरीज़ 'द फेम गेम' का प्रमोशन करने के पहुंचेंगी. इस दौरान उनके साथ उनकी सीरीज़ की स्टार कास्ट भी मौजूद होगी. सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है जिसमें कपिल, माधुरी के साथ फ्लर्ट करते दिख रहे हैं, लेकिन कपिल के फ्लर्ट पर माधुरी भी ऐसा जवाब देती हैं कि कॉमेडियन की बोलती बंद कर देती हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि कपिल, माधुरी की भरपूर तारीफ करते हैं. कपिल कहते हैं उस ज़माने में लड़कों वॉलेट में पैसे हों ना हों लेकिन एक्ट्रेस की फोटो ज़रूर होती थी. इसके अलावा जब लड़के किसी लड़की को फूल मारते थो वो बुरा नहीं मानती थीं उल्टा खुश होती थीं कि लड़का उस लड़की को माधुरी समझ रहा है. इसके बाद ढेर सारी बातों के बीच कपिल पूछते हैं 'माधुरी मैम कैसा लगता है जब आसपास ढेर सारे लोग हों और सब फ्लर्ट कर रहे हों'. कपिल की बात सुनकर एक्ट्रेस तपाक से जवाब देती हैं 'हां मुझे डॉक्टर नेने याद आ जाते हैं'.माधुरी का दो टूक जवाब सुनकर कपिल की भी बोलती बंद हो जाती है और सब ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगते हैं. देखें वीडियो.