Kiss करने के लिए क्या ज़रुरी होता है? जब Kapil Sharma ने पूछा सवाल तो Hrithik Roshan ने दिया ऐसा जवाब
एबीपी न्यूज़ | 31 Jan 2021 09:04 PM (IST)
द कपिल शर्मा शो के होस्ट कपिल ने ‘घत्रुघन’ बन गेस्ट्स ऋतिक रोशन और आशुतोष गोवारिकर को ‘के भईल करोड़पति’ खिलाया. इस गेम शो के दौरान कपिल ने ऐसे-ऐसे सवाल किए थे जिन्हें सुन आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
कपिल शर्मा(Kapil Sharma) अपने शो के माध्यम से कॉमेडी के ऐसे-ऐसे डोज़ दर्शकों को देते हैं कि देखने वाले हंसते-हंसते लोट पोट हो जाएं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला था जब फिल्म 'मोहन जोदड़ो' के प्रमोशन के लिए ऋतिक रोशन, आशुतोष गोवारिकर और पूजा हेगड़े कपिल के शो में आए हुए थे. इस दौरान, शो के होस्ट कपिल ने ‘घत्रुघन’ बन गेस्ट्स ऋतिक रोशन और आशुतोष गोवारिकर को ‘के भईल करोड़पति’ खिलाया. इस गेम शो के दौरान कपिल ने ऐसे-ऐसे सवाल किए थे जिन्हें सुन आपकी भी हंसी छूट जाएगी. ऐसा ही एक सवाल फिल्म में ऋतिक के पूजा को किस करने के ऊपर था, ‘ किस करने के लिए क्या ज़रूरी है ?’ जिसके ऑप्शन थे - 1 - अंधेरा, 2- नीयत, 3- मौक़ा या 4 -पॉलिटिकल प्रेशर. कपिल का यह सवाल सुन वहां मौजूद लोग अपने हंसी नहीं रोक पाते हैं.ऋतिक कहते हैं डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के प्रेशर के कारण उन्होंने किस किया था. इसके बाद कपिल ‘के भईल करोड़पति’ का खेला (खेल) आगे बढ़ाते हुए अगला सवाल फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर से करते हैं. फ्राइडे में ‘डे’ कितना फ्राई होता है? जिसके आप्शन थे - 1 - एक किलो, 2 -दो किलो, 3 - तीन किलोमीटर और 4 - इतना (बाहें फैलाते हुए कहते हैं). यह सवाल सुन आशुतोष भी खिलखिला कर हंस देते हैं और लाइफलाइन इस्तेमाल करने की बात कपिल से करते हैं. ‘के भईल करोड़पति’ में कपिल पूजा हेगड़े से भी एक मजेदार सवाल करते हैं, सवाल कुछ यूं है - ‘वो वो है और क्या क्या है, तो वो क्या है? जिसके आप्शन थे - 1- दिस इज दिस, 2 - दिस इज दैट, 3- दिस इज इट और 4- दिस इज …(गोली चलने की आवाज़ आती है). कपिल के द्वारा पूछे गए इस सवाल से वहां मौजूद गेस्ट्स और सभी दर्शक हंस-हंस कर लोटपोट हो जाते हैं.