Kanika Dhillon and her new born baby:  हिंदी सिनेमा में अपनी राइटिंग से महिलाओं की प्रेजेंस को मजबूत करने वाली फेमस स्क्रीनराइटर कनिका ढिल्लों ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है. उन्होंने अपने बच्चे का नाम वीर रखा है और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है. कनिका ने अपने पति हिमांशु शर्मा, बेटे वीर और खुद की तस्वीरों के साथ एक कैप्शन लिखा, ''सभी को प्यार, खुशी की शुभकामनाएं.''






एक तस्वीर में जहां पापा हिमांशु ने बच्चे को कंधे पर बिठाया हुआ है. तो वही दूसरी शेयर की गई फोटो में कनिका ने बेबी बॉय को अपने सीने से लगा रखा है. फोटो देखकर ही उनकी ममता की झलक देखी जा सकती हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा,''हमारे दिल कृतज्ञता से भरे हुए हैं- अपने सभी प्रिय लोगों के लिए प्यार, रोशनी और खुशी की कामना करती हूं. वीर ढिल्लों शर्मा.'' 






कनिका  ने अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों की फोटोज भी शेयर की हैं औऱ बताया कि कैसे वीर के जन्म ने उनके जीवन को सुंदर बना दिया है. वो लिखती हैं, 'मां बनने से जुड़ी यादें...मैरी मेसन के शब्दों में कहें तो मैंने अपने बच्चे को 9 महिने तक अपने अंदर रखा, मैं उसे अपनी बाहों में 3 साल तक और अपने दिल में मरने तक समाए रखूंगी...'






बता दें इसी साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधने वाले कनिका और उनके पति हिमांशु ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आखिर उन्होंने वीर के जन्म की खबर को छिपाए क्यों रखा, कपल का कहना था कि वो रियल लाइफ में प्राइवेसी को तवज्जो देते हैं और दुनिया के साथ इस तरह की खबर शेयर करने के लिए कुछ समय लेना बनता है. इसके अलवा कुछ वजह कोविड पैंडमिक का भी कारण था, क्योंकि कपल चाहता था सबकुछ सही से हो जाए. 


कनिका ने मनमर्जियां, केदारनाथ, जजमेंटल है क्या, हसीन दिलरुबा और रश्मि रॉकेट जैसी कुछ फिल्मों की कहानियां लिखी है. उनकी अगली फिल्म अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर रक्षाबंधन है. 


Bhai Dooj 2021: भाई दूज पर अपने भाई अजित दीक्षित से मिलीं माधुरी दीक्षित, शेयर की क्यूट फोटो


Marilia Mendonca Death: मशहूर सिंगर का 26 साल की उम्र में प्लेन कैश में निधन, मौत से कुछ ही पलों पहले शेयर किया था ये आखिरी वीडियो