बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान दोबारा मां बन गई हैं. करीना ने मुंबई में कल ब्रीच केंडी अस्पताल में  एक बेटे को जन्म दिया. जिसे लेकर कपूऱ और खान फैमिली से लेकर फैंस भी काफी खुश हैं.वहीं एक बार फिर से न्यू बॉर्न बेबी के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.


इस बीच पंगा एक्ट्रेस कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो डायरेक्टर करण जौहर के 'शो कॉफी विद' करण का है जहां कंगना ने एक्टर सैफ अली खान के साथ शिरकत की थी.


तैमूर नाम पर हुई थी कॉन्ट्रोवर्सी


इससे पहले हम आपको इस वायरल वीडियो को बारे में बताएं उससे पहले हम आपको बता दें कि करीना ने साल 2016 में अपने पहले बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम बेबो और सैफ ने तैमूर रखा था. उस टाइम बेटे के नाम को लेकर काफी बवाल मचा था और जमकर कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी. लोगों का मानना था कि सैफीना ने एक क्रूर शासक के नाम पर अपने बेटे का नाम रखा है जो कि गलत है.


तैमूर नाम पर कंगना की राय


जब कंगना सैफ के साथ करण जौहर के शो में 'कॉफी विद करण' में पहुंची थीं तब करण से उनसे इस कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में पूछा था. जिसके बाद कंगना ने इस बारे में ना सिर्फ अपनी राय रखी बल्कि निगेटिव बात करने वालों पर भी निशाना साधा, अब कंगना का ये पुराना वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है.



कंगना ने कहा था कि एक न्यूबॉर्न बेबी के बारे में इस तरह से बात करना गलत है, पता नहीं लोग दूसरों की खुशी में खुश क्यों नहीं हो पाते, कोई सफल फिल्म हो, शादी हो या फिर डिलेवरी हो, सब बहुचत निगेटिव है, पता नहीं हमारा समाज किस तरफ जा रहा है.


यूजर्स की कंगना को सलाह


कंगना के इस वायरल वीडियो पर यूजर्ज्स उन्हें सलाह दे रहे हैं, साथ ही कंगना को टेग भी कर रहे हैं. एक यूजर्स ने तो ये भी कहा कि सैफ के बच्चे पर जो जोक्स बन रहे हैं आप उस पर रिएक्ट मत करना. याद है ना तुमने कऑफी विद करण में क्या कहा था.


वहीं वीडियो में सैफ तैमूर के नाम का मतलब बताते नजर आ रहे हैं. वीडियों मे सैफ कह रहे हैं कि तैमूर एक पर्शियन नाम है जिसका मतलब लोहा होता है.


आपको बतका दें कि जैसे ही सैफीना ने अपेन दूसरे बेटे की गुड न्यूज फैंस के शेयर की वैसे ही सोशल मीडिया पर न्यूबॉर्न बेबी के नाम को लेकर तरह तरह के मीम्स बनने लगे. अब  ये देखना है कि इस बार सैफीना अपने बेटे का क्या नाम रखते हैं.


यह भी पढ़ें-


Drugs मामले के बाद एक बार फिर सारा और रकुल ने करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के साथ की पार्टी, देखिए Inside Photos



In Pics: 50 की उम्र में चौथे बच्चे के पापा बने हैं सैफ अली खान, शाहरुख से संजय दत्त ये स्टार्स उठा चुके हैं 40 पार पिता बनने का सुख