बॉलीवुड (Bollywood) में दशकों से एक्ट्रेस अपनी अदाकारी और खूबसूरती से दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं. वहीं हमने कई बार ये सुना है कि फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस से ज्यादा हीरो को फीस मिलती है. लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जिनकी फीस किसी बड़े हीरो से कम नहीं है. तो चलिए जानते हैं उन हसीनाओं के बारे में.
Kangana Ranaut- बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं. हालांकि उनकी पिछली कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया मगर इसके बाद भी वो बॉलीवुड की सबसे मंहगी एक्ट्रेस की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं.
Priyanka Chopra- सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड की देसी गर्ल और ग्लोबल आईकॉन प्रियंका चोपड़ा ने अपनी लास्ट रिलीज फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक' (The Sky Is Pink) के लिए 12 करोड़ रुपये की फीस ली थी.
Alia Bhatt- रिपोर्ट्स के अनुसार हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल आलिया भट्ट ने मेघना गुलज़ार की फिल्म 'राज़ी' (Razi) के लिए 10 करोड़ रुपये की फीस ली थी.
Anushka Sharma- भले ही अनुष्का शर्मा काफी वक्त से किसी फिल्म में नज़र नहीं आई हों लेकिन उनकी फैन फोलोइंग में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आई है. खबरों की मानें तो अनुष्का हर फिल्म के लिए 6 से 7 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.