Satish Kaushik As Jagjivan Ram In Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले काफी दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को लेकर लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं. अब कंगना ने फिल्म इमरजेंसी से एक और किरदार का लुक शेयर किया है. फिल्म 'इमरजेंसी' राजनेता जगजीवन राम (JagJivan Ram) का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आ गया है. कंगना की इमरजेंसी में जगजीवन राम का किरदार अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) निभा रहे हैं. पोस्टर में एक्टर सतीश कौशिक का लुक जगजीवन राम से काफी मिलता जुलता नजर आ रहा है.


दरअसल, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ने सोशल मीडिया पर कुछ देर पहले ही फिल्म 'इमरजेंसी' से नए किरदार का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है.  फिल्म इमरजेंसी के इस पोस्टर में अभिनेता सतीश कौशिक राजनेता जगजीवन राम के लुक में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर पर खादी की टोपी और जैकेट पहने चेहरे पर काला चश्मा लगाए एकदम जगजीवन राम की तरह ही दिख रहे हैं. 


कंगना रनौत ने सतीश कौशिक के इस लुक पोस्टर के साथ एक बड़ा सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने फिल्म के इस लेटेस्ट पोस्टर के कैप्शन में लिखा है - अंतिम लेकिन कम नहीं …। प्रतिभा के पावरहाउस  सतीश कौशिक को जगजीवन राम के रूप में आपातकाल में पेश करते हुए, बाबूजी के नाम से लोकप्रिय, वह भारतीय राजनीतिक इतिहास में सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक थे.






 


बता दें कि फिल्म 'इमरजेंसी' के जरिए देश की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना को पर्दे पर उतारा जाएगा. तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के कहने पर 25 जून 1975 में देशभर में आपातकाल की घोषणा कर दी गई थी. जयप्रकाश नारायण के साथ जगजीवन राम ने उस वक्त इंदिरा गांधी के खिलाफ देशभर में आंदोलन शुरू कर दिया था. जिसमें सभी विपक्षी पार्टी एक साथ होकर इंदिरा गांधी के खिलाफ आंदोलन में जुट गई. 


यह भी पढ़ें... साउथ सुपरस्‍टार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन, फिल्‍म इंडस्‍ट्री में शोक की लहर


धोखाधड़ी मामले में मशहूर डांसर सपना चौधरी ने कोर्ट में किया सरेंडर