Lock Upp Contestants List : बॉलीवुड की 'पंगा' क्वीन कंगन रनोट (kangana ranaut) वैसे तो रोज़ ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. लेकिन इन दिनों वो किसी कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से नहीं बल्कि अपने अपकमिंग शो को लेकर चर्चा में हैं जिसका नाम है 'लॉकअप' (Lockup). कंगना इस शो को होस्ट करती नज़र आएंगी जिसे टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर और ऑल्ट बालाजी पर दिखाया जाएगा. एकता कपूर के इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स होंगे जिन्हें 72 दिनों के लिए 'जेल' यानी लॉकअप में बंद किया जाएगा और उस 'जेल' की जेलर होंगी कंगना रनोट.  शो 27 फरवरी से स्ट्रीम किया जाएगा, लेकिन उससे पहले कंगना की जेल में लॉक होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आने लगे हैं. हालांकि अभी इन नामों पर आधिकारिक रूप से मुहर नहीं लगी है, लेकिन खबरें हैं कि ये चेहरे 'लॉकअप' में लॉक हो सकते हैं.


खबरों की मानें तो 'लॉकअप' में अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर एक्ट्रेस पूनम पांडे, देश की जान शहनाज़ गिल, श्वेता  तिवारी, ओम स्वामी, सुष्मिता सेन के एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और खतरों के खिलाड़ी' में नजर आ चुकीं ‘झांसी की रानी’ फेम अनुष्का सेन  नज़र आ सकती हैं. अब इन नामों के बीच एक और जानामाना नाम सामने आया है जिसके 'लॉक' होने की चर्चा हो रही है. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक एकता कपूर और कंगना के शो में जानेमाने लेखक चेतन भगत भी नज़र आ सकते हैं. हालांकि इन नामों पर अभी तक आधिकारिक रूप से कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई है. आपको बता दें कि इस शो के साथ ही कंगना रनोट अपना ओटीटी डेब्यू भी कर रही हैं.






शो को फॉरमेट की बात करें तो एकता कपूर के इस शो में जो 16 कंटेस्टेंट्स कंगना की जेल में लॉक होंगे वो सारी सुख सुविधाओं से वंचित होंगे, अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए उन्हें ख़ुद मेहनत करनी पड़ेगी. उनसे कई टास्क करवाए जाएंगे और लोगों को वोटिंग के आधार पर अपना फेवरेट कंटेस्टेंट चुनना होगा, हालांकि वोटिंग के अलावा कुछ अधिकार कंगना के पास भी होंगे वो क्या होंगे ये तो शो रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा.