एक्टर अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) का अपनी गर्लफ्रेंड मायरा मिश्रा से ब्रेकअप हो गया है. दोनों तकरीबन दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. मायरा ने एक इंटरव्यू में ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए कहा, जी हां, हमारा पिछले साल नवंबर में ब्रेक अप हो गया.
मायरा ने कहा,'' अध्ययन इन्स्टाग्राम पर लगातार ब्रेक अप स्टोरीज शेयर कर रहे थे लेकिन मैं आपको बता दूं कि वो मेरे लिए नहीं, बल्कि उनके आनेवाले गाने के लिए थी. मैं रिलेशनशिप में काफी सीरियस थी लेकिन हमारे बीच चीजें काम नहीं कर पाईं. मैंने किसी और शख्स से प्यार किया था. जब मैंने उनके साथ रहना शुरू किया, तो मुझे एहसास हुआ कि जैसा मैंने सोचा था, वह उससे काफी अलग हैं. हमारे बीच में कम्युनिकेशन गैप भी काफी था. हमारी नाममात्र के लिए बात होती थी और दो महीने तक तो हमारी बहुत ही कम बात हुई. मैं अपने टीवी शो की शूट में बिजी हो गई और वो अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी रहे. अब मैं यही कहना चाहूंगी कि आगे मैं इंडस्ट्री से किसी को डेट करना पसंद नहीं करूंगी.''
अध्ययन इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से ब्रेकअप के चलते सुर्खियों में आए थे. ब्रेकअप के बाद अध्ययन ने कंगना पर जादूटोना करने और मारपीट करने के आरोप लगाए थे.