कंगना रनौत(Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ(Diljit Dosanjh) की ट्विटर वॉर पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है.कंगना ने किसान बिल का सपोर्ट करने पर दिलजीत को जमकर लताड़ लगाई. उन्हें करण जौहर का पालतू कुत्ता से लेकर पता नहीं क्या-क्या नहीं कह दिया.बदले में दिलजीत ने भी कंगना को खूब बुरा-भला कहा. दोनों अपनी तीखी बहस के चलते काफी समय से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
जसमीत दिलजीत बनकर सलोनी बनी कंगना को फ़ोन करते हैं और कहते हैं-तुझे नहीं लगता कुछ ज्यादा हो गया. इस पर सलोनी बिलकुल कंगना के अंदाज़ में कहती हैं-क्या बात कर रहा है, मैं पीती नहीं हूं, इसके बाद जसमीत कहते हैं, सॉरी यार मुझे ये नहीं कहना था कि रिहाना की तरह मैं तुझपर कभी कोई गाना नहीं बनाऊंगा. थोड़ा सा रुड हो गया. इसपर सलोनी कहती हैं, हां मुझे भी तुझे टट्टू और दो रुपए वाला आर्टिस्ट नहीं बुलाना चाहिए था.
इसके बाद कंगना बनी सलोनी दिलजीत बने जसमीत से माफी मांगते हुए कहती हैं कि मुझे तुम्हें खालिस्तानी नहीं बुलाना चाहिए था लेकिन मैंने तो रोहित शर्मा को नहीं छोड़ा फिर तुम तो इसी इंडस्ट्री के हो. इसके बाद कंगना(सलोनी) दिलजीत(जसमीत) से कहती हैं कि रिहाना के लिए जैसे तुमने गाना बनाया उसी तरह मेरे ऊपर भी गाना बना दो, दिलजीत कहते हैं-सरकार बिल वापस ले ले और अगले ही दिन गाना डाल दूंगा जिसपर कंगना भड़क जाती हैं. इसके बाद दिलजीत कंगना को घर इनवाइट करते हैं और कंगना दिलजीत को मुंबई वाले ऑफिस जो कि अब टूट चुका है.