Juhi Parmar And Sachin Shroff Love Story: कुमकुम (Kumkum) एक दौर में स्टार प्लस (Star Plus) के टॉप 10 शोज में से एक हुआ करता था. इस शो में कुमकुम की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली जूही परमार बेशक अब छोटे पर्दे पर नजर नहीं आती हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं हुई है. आइए जानते हैं जूही परमार (Juhi Parmar) की लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...बता दें जूही परमार मे टीवी के हैंडसम एक्टर में से एक माने जाने वाले सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) से शादी की थी. हालांकि इनकी शादी कुछ ज्यादा वक्त तो नहीं चल पाई, लेकिन इनकी लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. जूही और सचिन जब एक दूसरे से मिले थे तो उनके बीच पहली नजर का प्यार नहीं हुआ था, एक को-एक्टर के तौर पर ही मिले. उस दौरान दोनों ने नंबर एक्सचेंज कर लिया था.


सचिन और जूही (Juhi) ने जब एक बार मिलने का प्लान बनाया, तो उनकी पहली मुलाकात ठीक साबित नहीं हुई. इस खराब मुलाकात के बाद दोनों ने करीब एक साल तक एक दूसरे से बात नहीं की. इसके पीछे का किस्सा जूही परमार ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. जूही ने कहा कि एक बार दोनों ने फिल्म देखने के प्लान बनाया था. लेकिन जूही को देर करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है और जब वी मेट देखने जाने के दौरान सचिन ने कुछ ऐसा ही किया. गुस्से में जूही ने सचिन की टिकट को सिक्योरिटी के पास छोड़ दिया और खुद मूवी देखने चली गईं.


ये भी पढ़ें:- Shehnaaz Gill On Her Struggle: करियर बनाने के लिए घर से भाग गईं थी शहनाज गिल, कहा- 'परिवार के नंबर कर दिए थे ब्लॉक'


सचिन और जूही की पहली मुलाकात रही बेकार


बाद में जब सचिन (Sachin) आए तो उनके पास बैठ फिल्म देखने लगे. दोनों ने पूरी फिल्म शांति से देखी. जूही ने ये भी बताया कि फिल्म देख जब घर वापस जा रहे थे, तब भी दोनों ने गाड़ी में भी बात नहीं की कर रहे थे. क्योंकि जूही को ऐसा महसूस हो रहा था कि सचिन ने लेट करके गलती की, वहीं सचिन को ऐसा फीस हो रहा था कि सिक्योरिटी के पास टिकट छोड़ जूही ने अच्छा व्यवहार नहीं किया. उसके बाद जूही को सचिन ने एक साल बाद कॉल किया, उस दौरान वो सास-बहू की होर्डिंग्स देख रहे थे.


सचिन ने कुछ यूं किया जूही को शादी के लिए प्रोपज


बता दें इस शो में जूही हिस्सा ले रही थीं, तब सचिन ने जूही (Juhi) को कॉल करके कहा-सुंदर लग रही हो साथ ही मिलने के लिए भी कहा. जूही को सचिन से मिलने में कोई परेशानी नहीं हुई. जब सचिन से जूही मिलीं तो उन्होंने साथ जिंदगी गुजारने का प्रपोजल रख दिया. जूही को इस दौरान समझ नहीं आया कि कैसे रिएक्ट करें. जूही ने उस दौरान कुछ नहीं कहा था लेकिन बिना सुने सचिन को पता चल गया था कि उनकी हां है और ये बात जूही भी जानती थीं कि उनकी भी हां है.


ये भी पढ़ें:- Rashmika Madan Reacts To A Fan: फैन ने रश्मिका मंदाना से 'पुष्पा 2' के लिए की ये गुजारिश, एक्ट्रेस ने इस तरह दिया जवाब