Jugal Hansraj Dance Video: बॉलीवुड एक्टर जुगल हंसराज भले ही बड़े पर्दे पर अब नजर ना आते हों, लेकिन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. ऐसे में जुगल हंसराज की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक्टर पुरानी यादों को ताजा करते हुए अपनी फिल्म मोहब्बतें के सॉन्ग आंखें खुली हो पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. फॉर्मल लुक में जुगल के हुकस्टेप को देख आप भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे. मालूम हो साल 2000 में रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म मोहब्बतें में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या, राय, शमिता शेट्टी, किम शर्मा, उदय चोपड़ा, जिमी शेरगिल और प्रीति झिंगयानी जैसे कलाकार नजर आए थे.


वायरल वीडियो में जुगल हंसराज शूटिंग के सेट पर है, जैसे ही बैकग्राउंड में सॉन्ग बजता है वो डांस करने लगते हैं. वैसे थोड़ी देर में उन्हें ये भी समझ आ जाता है कि पूरी तरह से कोरियोग्राफी याद नहीं हैं. वहां खड़े दूसरे लोगों को भी जुगल ज्वॉइन करने के लिए कहते हैं. बता दें कि आदित्य चोपड़ा ने मोहब्बतें फिल्म का डायरेक्शन किया था. मोहब्बतें फिल्म में जुगल हंसराज लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे लेकिन उससे पहले उन्होंने चाइल्ड ऑर्टिस्ट के तौर पर खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी.






मोहब्बतें एक्टर ने मासूम, कर्मा, और सल्तनत जैसी फिल्मों में शानदार काम किया था. जुगल मोहब्बतें के अलावा कभी खुशी कभी गम, सलाम नमस्ते, आजा नचले जैसी फिल्मों में कैमियो कर चुके हैं. इसके अलावा प्यार इम्पॉसिबल और रोडसाइड रोमियो जैसी फिल्मों से जुगल हंसराज डायरेक्शन में भी हाथ आजमा चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


ED Summons Nora Fatehi: दिलबर गर्ल Nora Fatehi से ED कर सकती है पूछताछ, 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला


Bigg Boss 15: बिग बॉस के घर में Shamita Shetty ने दिखाया बड़ा दिल, Miesha Iyer को दिए अपने महंगे सेंडिल