जूनियर एनटीआर के दीवानों की कमी नहीं. जनता गैराज, धामू जैसी फिल्मों से हिंदी ऑडियंस के दिलों में ये पहले से ही जगह बना चुके थे और रही सही कसर आरआरआर ने पूरी कर दी. फिल्म जबरदस्त हिट रही है और जूनियर एनटीआर की पॉपुलैरिटी भी इस फिल्म से कई गुना बढ़ गई है.
आरआरआर में जूनियर एनटीआर ने भीम का किरदार निभाया, जिसे खूब प्यार मिल रहा है. 25 मार्च को रिलीज हुई फिल्म अभी भी हाउसफुल जा रही है. खैर जूनियर एनटीआर को हम उनकी कमाल की अदाकारी के लिए पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसा है जो जूनियर एनटीआर को एक्टिंग से भी ज्यादा पसंद है.
एक्टिंग से भी ज्यादा पसंद है कुकिंगजूनियर एनटीआर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ये रिवील किया कि उन्हें एक्टिंग से भी ज्यादा कुछ भाता है तो वो है कुकिंग करना. जी हां... एनटीआर को खाना बनाना काफी पसंद है और वो खाना बनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते. उनके मुताबिक ये उनके लिए स्ट्रेस रिलीफ की तरह है. लिहाजा उन्हें जब भी मौका मिलता है, वो खाना बनाते हैं जिससे उन्हें काफी खुशी मिलती है.
आरआरआर के लिए की दिन रात मेहनतएक इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर ने फिल्म को लेकर काफी बात की. उन्होंने बताया कि भीम का रोल निभाने उनके लिए आसान नहीं था बल्कि इसके लिए उन्होंने खूब पसीना बहाया. एसएस राजामौली के साथ काम करने का अनुभव भी उन्होंने शेयर किया. उनके मुताबिक उनके साथ काम करना काफी मुश्किल था क्योंकि उन्होंने हर परफेक्ट शॉट के लिए जूनियर एनटीआर को खूब भगाया. साथ ही उन्होंने रिवील किया कि फिल्म बन जाने के बाद उन्हें उसे देखने तक नहीं दिया गया बल्कि रिलीज से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने फिल्म देखी थी.
ये भी पढ़ेंः करीना कपूर संग शादी से पहले लिव इन में रहना चाहते थे सैफ अली खान ! एक्ट्रेस की मां ने दिया था ऐसा रिएक्शन