Johnny Lever की बेटी Jamie Lever का Muqabla गाने पर धमाकेदार डांस देख आप भी कह उठेंगे वाह
एबीपी न्यूज़ | 03 Feb 2021 06:01 PM (IST)
Bollywood: पिता की तरह जैमी भी बेहतरीन कॉमेडी करती हैं और स्टैंडअप कॉमेडी में उनका काफी नाम है लेकिन कॉमेडी के अलावा जैमी को डांसिंग का भी खूब शौक है.
बॉलीवुड में कई स्टारकिड्स अपने पेरेंट्स का नाम रोशन कर रहे हैं. इनमें से एक जैमी लिवर(Jamie Lever) भी हैं. जैमी बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन जॉनी लिवर (Johny Lever) की बेटी हैं. पिता की तरह जैमी भी बेहतरीन कॉमेडी करती हैं और स्टैंडअप कॉमेडी में उनका काफी नाम है लेकिन कॉमेडी के अलावा जैमी को डांसिंग का भी खूब शौक है. कॉमेडी के साथ डांसिंग भी जैमी का पैशन है और ये बात उनके यूट्यूब चैनल पर साफ नज़र आती है. हाल ही में जैमी का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जैमी स्ट्रीट डांसर 3D के गाने मुकाबला पर बेहतरीन डांस करती नज़र आ रही हैं. जैमी के साथ इस गाने पर कोरियोग्राफर राजेश जेठवा भी ताल से ताल मिलाते दिख रहे हैं. जैमी के इस वीडियो पर अब तक 15 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं.उनके इस वीडियो को देखकर उनके फैन्स कमेंट कर रहे हैं कि टैलेंट के मामले में जैमी आलिया, अनन्या या अन्य स्टारकिड्स से कहीं आगे हैं. जैमी 33 साल की हैं. उन्होंने लंदन की वेस्टमिन्स्टर यूनिवर्सिटी से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में डिग्री ली हुई है. जैमी ने बतौर स्टैंडअप कॉमेडियन कॉमेडी सर्कस का महाबली में भी परफॉर्म किया है.