साल 2020 में लॉकडाउन की वजह से सभी सिनेमाघर बंद कर दिए गए थे. जिसकी वजह से सिनेमाघर का बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हुआ. जिसके बाद लॉकडाउन में फैंस को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने फेवरेट स्टार की फिल्में देखने को मिली. फिल्म के कई निर्माताओं ने लॉकडाउन में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीधे अपनी फिल्मों को रिलीज किया. फिल्म निर्माता हिट-फ्लॉप के जोखिम से भी बच गए. आपको बता दें, साल 2020 में अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, वरुण धवन, सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट, संजय दत्त जैसे सितारों की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म 'मुंबई सागा' को भी इस साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. यानी की जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के फैंस के लिए नए साल के शुरु होते ही खुशखबरी मिल गई है. फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के पहले ही खत्म हो गई थी. फिल्म लगभग रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी. सूत्रों के अनुसार फिल्म को लेकर जो ऑफर किया गया है. उससे मुंबई सागा के मेकर्स काफी खुश हैं और ये डील फाइनल ही समझी जा रही है.
आपको बता दें, जॉन अब्राहम और इमरान की फिल्म मुंबई सागा 80 के दशक में सेट है और गैंगस्टर की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है और ये फिल्म एक्शन से भरपूर है. फिल्म में हुमा कुरैशी, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोनित रॉय, महेश मांजरेकर जैसे कलाकार हैं.