बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्हें अपनी बहन खुशी कपूर के साथ जिम में मस्ती करते देखा गया. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खुशी और जाह्नवी की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि जाह्नवी ने रेड और पर्पल कलर का वर्कआउट वियर पहना है और वह खुशी कपूर की टांग खींच रही हैं जो कि जमीन पर लेठी हुई है. खुशी ने ग्रे कलर का टॉप और और ब्लैक कलर की लेगिंग पहन रखी है. जाह्नवी उन्हें जमीन पर पकड़े रहने का प्रयास कर रही हैं. खुशी नहीं हंसने का प्रयास कर रही हैं. इस वीडियो को एक फैन पेज ने शेयर किया है.

फैंस दे रहे अपना रिएक्शन 

इस वीडियो पर जाह्नवी और खुशी के फैंस भी जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में उनकी ट्रेनर नम्रता पुरोहित भी नजर आ रही हैं. वीडियो को अबतक हजारों लोग पसंद कर चुके हैं. उनका ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि जाह्नवी और खुशी बोनी कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटियां हैं.

जाह्नवी कपूर के अबतक के सफर पर एक नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से 2018 में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' और 'रूही' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. जल्द ही वह 'दोस्ताना 2' में भी नजर आने वाली हैं. वहीं, खुशी कपूर ने अभी बॉलीवुड एंट्री नहीं ली है. उन्होंने अक्सर अपनी बहन के साथ स्पॉट किया जाता है. सोशल मीडिया पर भी दोनों काफी एक्टिव रहते हैं.

ये भी पढ़ेंः-

घर का ड्रॉइंग रूम छोड़ अब खेतों में डांस करती दिखीं Sapna Choudhary, नीला सूट पहन ढा दिया कहर